अधिकारी समय पर करें समस्याओ का निस्तारण करें: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-उपायुक्त ने अधिकारियो की बैठक में की समाधान शिविर की समस्याओं की समीक्षा
BOL PANIPAT , 15 अप्रैल। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को उन विभागों के अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। लोगों की समस्याओं का निपटान करने को लेकर लगाए जा रहे जनता समाधान शिविर में जिन विभागों की समस्याओं का निष्तारण नही हो पाया, व कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा ये जनता समाधान शिविर जिला व उपमण्डल स्तर पर लगाए जा रहे हैं। इनमें समस्याओं को लेकर पहुंच रहे आमजन की समस्याओं का हमें तत्परता से समाधान करना है। उपायुक्त ने कहा कि पहले ये जनता समाधान शिविर सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में लगाए जाते थे अब सोमवार व गुरूवार को लगाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिन विभागों की समस्याएं बचती हैं व समाधान नही हो पाया उनकी समीक्षा की जाती है।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिन विभागों की समस्याएं निष्तारण नही हो पाया। एक-एक करके सभी विभागों के अध्यक्षों से कारण पूछा व निर्देश दिए कि जितना जल्दी हो सके समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर निगम संयुक्त-आयुक्त डॉ. संजय, नगराधीश टिनू पोशवाल, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, प्रदूषण बोर्ड के आरओ भूपेन्द्र सिंह, व अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments