विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये।
BOL PANIPAT : 28 सितंबर–उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया के मार्गदर्शन में और शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला पानीपत के 45 स्कूलों में प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन के बारे जागरूक किया जा रहा है।
रेडक्रॉस सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि समाज के उत्थान में युवा पीढ़ी खासकर विद्यार्थियों का अहम रोल होता है, इसलिए उन्हें प्राकृतिक आपदाओं से निपटने व दुर्घटना के दौरान प्रदान की जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद ने बताया कि एक दिवसीय प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन का आयोजन जिला के 45 स्कूलों में किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए गए। प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया की किसी भी घायल व्यक्ति की इमरजेंसी के समय किस प्रकार सहायता की जा सकती है। इस दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर विधि का भी डेमो करके दिखाया जा रहा है ।
हरमेश चंद्र ने बताया इसी कड़ी मे मास्टर ट्रेनर डॉ हितेश शर्मा ने सरकारी उच्च विद्यालय नूरवाला में और मास्टर ट्रेनर सोनिया शर्मा ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उग्राखेड़ी में तथा मास्टर ट्रेनर मीना कंबोज ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक डाला कवि में तथा मास्टर्स ट्रेनर संदीप रततेवाल ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौलथा में तथा मास्टर ट्रेनर नीरज सैनी ने सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आसन कला में उपस्थित अध्यापकगण व विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन के गुर सिखाएं।
उन्होंने प्रतिभागियों को बताया यदि किसी व्यक्ति की इमरजेंसी के दौरान स्वास्थ्य गति व धड़कन बंद हो जाती है तो उसे सीपीआर विधि के माध्यम से दोबारा चालू करके व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को बहते हुए रक्त को बंद करने व टूटे हुए अंग को सहारा देने को तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने अवगत करवाया कि यदि किसी व्यक्ति को सांप बिच्छू या कुत्ते ने काट लिया है तो क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। भूकंप के दौरान हमें किस प्रकार अपनी वह अन्य लोगों की जान को बचाना है।
मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता के साथ-साथ ट्रैफिक रूल्स नशे से दूर रहना, रक्तदान करना, अंगदान करना इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया ।
Comments