खुखराना गांव की शिफ्टिंग में अधिकारियों को और तेजी से करना होगा कार्य: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया
-खुखराना गांव में जल्द निकलेंगे 43 प्लाटों के ड्रा
-सडक़े व नालियां होगी पक्की, बिजली की भी होगी संपूर्ण व्यवस्था
-हैल्थ सब सैंटर पर भी उपायुक्त ने लिया संज्ञान
BOL PANIPAT , 5 मार्च। खुखराना गांव की शिफ्टिंग को लेकर बुधवार को जिला सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने बिजली, सिंचाई, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, जिला नगर योजनाकार, राजस्व विभाग के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि गांव की शिफ्टिंग में देरी के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस कार्य के लिए अधिकारियों को बार बार सूचित नहीं किया जाएगा। शिफ्टिंग का यह कार्य और तेजी से करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की संपूर्ण व्यवस्था जल्दी से जल्दी की जाएं ताकि शिफ्टिंग में किसी तरह की देरी न हो।
उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को पानीपत से 402 व 43 प्लाट धारकों को अलॉटमैंट लेटर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन प्लाटों के लिए आस पास की भूमि चयनित करने के लिए भी जानकारी ली। उपायुक्त ने 43 प्लाट धारकों के अलावा गांव में अन्य खाली प्लाटों की शिकायतों का निपटान करने के भी आदेश दिए। उपायुक्त ने 43 प्लाट धारकों के ड्रा करवाने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त ने तहसीलदार मतलौडा को 402 व 43 प्लाटों के रकबे का मिलान करके लाभार्थियों को कब्जा देने बारे चर्चा की। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पानी की सप्लाई व सीवरेज लाइन दबाने के कार्य को जल्दी खत्म करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को गलियों व सडक़ो के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सब हैल्थ सैंटर के लिए भूमि के संदर्भ में अपडेट लिया व जिला योजनाकार अधिकारी को जल्द से जल्द खुखराना सौंदापुर के नक्शे तैयार करने के आदेश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, सीएमओ जयंत आहुजा, डीडीपीओ राजेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, एसडीओ बिजली विभाग नरेन्द्र जागलान, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments