अधिकारी पहले समस्याओं को जांचे फिर करें उनका समाधान: निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय
-अधिकारी नकारात्मकता को दूर रखकर समस्याओं का करें समाधान: सीईओ डॉ.किरण
-अधिकारी समस्याओं की गहराई को समझे व फिर करें समाधान: डीएसपी सतीश वत्स
-समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 95 समस्याएं पहुंची, निगम संयुक्त आयुक्त ने दिए समाधान के निर्देश
BOL PANIPAT, 24 फरवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जनता की तकलीफों को समझ कर उनका हर प्रकार से निवारण करने को जो फैसला लिया था उस पर वे पूरी तरह से खरा उतर रहे हैं। हर विभाग में उनके कुशल नेतृत्व में जो योजनाएं संचालित की जा रही है उनमें हर प्रकार से पारदर्शिता बरती जा रही है। हर वर्ग इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल व समृद्ध बना रहा है।
जिला सचिवालय में सोमवार को जनता समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय सिंह ने कहा कि अधिकारी समाधान में आने वाली समस्याओं को पहले जांचे व फिर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि वे शिविर में वे अपनी ताकत अपनी अनमोल शक्ति का जनता के हित में प्रयोग करें। शिविर में आने वाली समस्याओं का कम से कम समय में निदान करके जनता को शिविर का महत्व दिखाने का सार्थक प्रयास करें।
निगम संयुक्त आयुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को निश्चित समय अवधि में समाधान करके लोगों की दुआएं ले। उन्होंने शिविर में पहुंची ज्यादातर समस्याओं का गहन रूचि के साथ समाधान किया।
जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी डॉ.किरण ने शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि नकारात्मकता को दूर रखकर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि आत्म विश्वास के साथ लोगों की समस्याओं को सुनें। जिनके पास आत्म विश्वास रूपी हथियार है वे बड़े से बड़े कार्य को आसानी से कर लेते है। उनका अपने आप पर भरोसा ही समाधान शिविर में समस्याओं पर विजय पाने में मददगार साबित होगा।
समाधान शिविर में पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स ने पुलिस विभाग से संबंध रखने वाली समस्याओं की सुनवाई करते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों की समस्याओं की गहराई व उनके दर्द को समझ कर उनका समाधान अतिशीघ्रता से करें।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 95 समस्याएं पहुंची। इनमेंं ज्यादातर समस्यांए पुलिस विभाग, क्रीड से संबंधित आई। ज्यादातर समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शिविर में प्रार्थी प्रदीप वासी बाल जटान ने कृषि भूमि से निकलने वाली पाइप लाइन के संबंध में मुआवजे को दिलवाने की प्रार्थना की। निगम संयुक्त आयुक्त ने आईओसीएल के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।
सतबीर वासी राजा खेड़ी व राजेश वासी रिसपुर ने निगम सयुंक्त आयुक्त से अविवाहित पैंशन बनवाने की मांग की। उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वे सरकार की सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर रहे है। उन्हें सरकार की नीतियों का लाभ मिलना चाहिए। निगम संयुक्त आयुक्त ने डीएसडब्लयूओं को तत्काल पैंशन बनवाने के निर्देश दिए।
बिमला देवी वासी अहर ने निगम सयुंक्त आयुक्त से अनुरोध किया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। मेरी दो बेटियों के पालन पोषण के लिए आय का कोई पर्याप्त जरिया नहीं है। उन्होंने आवास निर्माण करवाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। निगम सयुंक्त आयुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी मथिलेश चौहान वासी सौंधापुर ने निगम सयुंक्त आयुक्त से अनुरोध किया कि वह दिव्यांग है। चलने फिरने में असमर्थ है। आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उन्होंने प्रशासन से सहायता की अपील की। निगम सयुंक्त आयुक्त ने रेडक्रॉस सचिव को सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता फरीदूं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनके घर से राशन डिपों दूर पड़ता है। उन्होंने नजदीक के राशन डिपों बदलवाने के लिए अनुरोध किया। निगम सयुंक्त आयुक्त ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी सोनी वासी राजीव कॉलोनी ने अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए गुुुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उनके पति उनके साथ मारपीट करते है व उन्हें किसी भी प्रकार का खर्च नहीं देते। मेरे दो बच्चें है उन पर घर का वातावरण खराब होने के कारण गलत प्रभाव पड़ रहा है। निगम सयुंक्त आयुक्त ने पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स को जांच के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीईओ डॉ.किरण, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, खेल प्रशिक्षक सुष्मा, एसडीओ सुबे सिंह, एलडीएम राजकुमार, डीएसडब्ल्यू जयपान हुडडा, जिला अग्नि समन अधिकारी गुरमेल सिंह, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, निगम से कुसुम कुमारी, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, हैल्प डैस्क से जोगिन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments