Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


मतदाता प्रक्रिया को अधिकारी करें दुरस्त: एसडीएम ब्रह्मप्रकाश

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 18, 2025 Tags: , , , ,

-लोकतंत्र में मतदाता की रहती अहम भूमिका
-एसडीएम ने सुपरवाईजरों के साथ मतदाता प्रक्रिया को लेकर की बैठक
-बीएलओ कार्य की रोजाना दे रिपोर्ट

BOL PANIPAT , 18 फरवरी। एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में नगरनिगम चुनाव से जुडे सुपरवाईजरों के साथ बैठक कर कुछ आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका होती है। हमें मतों के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ओर कार्य करने की जरूरत है।
एसडीएम ने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश दिए कि वे ग्रास रूट पर कार्य करने वाले बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करके यह सुनिश्चित करें कि जो मतदाता मृत्यु को प्राप्त हो चुके है व उनके वोट काटें व जो मतदाता 18 वर्ष के हो चुके है उनका वोट बनायें व वोट के प्रति उन्हें और जागरूक करें।
     एसडीएम ने कहा कि कुछ मतदाता स्थानातंरण होने के कारण अपना वोट नहीं स्थानातरित नहंी करवा पायें व उनका दोनों स्थानों पर वोट है यह सुनिश्चित करें कि उनका एक ही स्थान पर वोट हों। उन्होंने सभी सुपरवाईजर को निर्देश दिए कि  वे इस संदर्भ में रोजाना बीएलओ से रिपोर्ट ले व आगे भेजें ताकि वोटों की इस प्रक्रिया को सही तरह से व्यवस्थित किया जा सकें।
    इस मौके पर शिक्षा विभाग से प्रिंसीपल पवन, विनोद सिंगला, चुनाव कार्यालय से कानूनगो सोनिया, महेन्द्र के अलावा प्रदीप, मनजीत, रविन्द्र, मुकेश शास्त्री, कृषि विभाग के सुधीर आदि मौजूद रहें।

Comments