Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य श्री राम कथा व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at April 7, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सनौली रोड स्थित श्री भीम गोडा मन्दिर में रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य श्री राम कथा व भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक वेद कमल के भजन “जायो कौशल्या नीलहला मोहल्ला में हला सा मच गयो” सुनाते ही सारा वातावरण राममय हो गया । इस अवसर पर उपस्थित मुरथल से स्वामी दयानन्द सरस्वती जी ने सभी जनसमुदाय को श्रीराम जी के प्राकट्य दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं श्रीराम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में राम नाम लेने मात्र से व्यक्ति पर आए हुए सभी संकट समाप्त हो जाते हैं। आज के मुख्य अतिथि संजय भाटिया , राहुल विज , चंद भाटिया , कमल अरोड़ा रहे । मंच संचालन वेद बांगा ने किया।  इस अवसर पर जोगिन्द्र कमल, वेद कमल, चुन्नी लाल चुघ, चुन्नी लाल लखीना, पवन जुनेजा, चिमन सेठी, जितेन्द्र जुनेजा, सोहन रेवड़ी, ओम प्रकाश रेवड़ी, विजय चौधरी, बालकिशन रेवड़ी, जीत लाल जुनेजा, देवेन्द्र रामदेव, राजेन्द्र सलूजा, प्रेम चुघ, ईश जुनेजा, गौरव सपड़ा, सागर रेवड़ी, गुरमीत मक्कड़ आदि उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा ।

Comments