Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


आत्महत्या के लिए मजबूर करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 15, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने खेल बाजार निवासी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने मामले में नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजीव निवासी टीडीआई सेक्टर 38 के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना किला में कोमल पत्नी दीपांशु निवासी खेल बाजार ने 14 जनवरी 2025 को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति ने जाटल रोड पर भैंसों की डैयरी कर रखी थी। पति दीपांशु का अपने मामा संजीव व अनिल पुत्र जगदीश व हर्षित पुत्र संजीव के साथ 70 लाख रूपए के करीब का लेन देन था। जिसमें 15 लाख रूपए के चेक भी है। पति दीपांशु ने इनमे 3 लाख रूपए कही से लाकर दिए थे। पति दीपांशु पैसे मांगने गया तो मामा संजीव ने मना कर दिया और कई लड़कों को बुलाकर उसे धमकाया। उसके पति दीपांशु ने इससे तंग आकर जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना किला में कोमल की शिकायत पर नामजद व अन्य कई आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईए टू पुलिस टीम को सौंपी थी। सीआईए टू पुलिस टीम ने प्रकरण की जांच के बाद शुक्रवार शाम को आरोपी संजीव को गिरफ्तार किया। शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी संजीव को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments