सड़क के बीच तलवार लहरा उपद्रव करने का एक आरोपी गिरफ्तार.तलवार बरामद.
BOL PANIPAT : 7 नवम्बर 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने बापौली गांव में भलौर रोड़ पर स्थित आईटीआई के सामाने सड़क पर तलवार लहरा उपद्रव करने मामले में एक आरोपी को बुधवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर बापौली अनाज मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिलशाद निवासी बापौली के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना बापौली में मुख्य सिपाही सुभाष ने शिकायत देकर बताया था कि वह बापौली थाना में अनुसंधानकर्ता तैनात है। उसके मोबाइल पर एक वीडियों प्राप्त हुई। वीडियो में 26 अक्तूबर को बपौली से भलौर रोड पर आईटीआई के सामने वाजिद पुत्र सुंडा निवासी बापौली सड़क के बीच में खड़ा होकर हाथ में तलवार लहराते हुए अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आने जाने वाले राहगिरों को जांन से मारने की धमकी दे रहा है। उसके साथी बाइकों पर बैठे दिखाई दे रहें है। वीडियों में सभी हाथों में गंडासी, डंडे लिए धमकी देते हुए दिखाई दे रहें है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाते हुए थाना बापौली में अभियोग दर्ज कर आरोपियों की धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दिलशाद ने पुलिस को बताया उसके दोस्त वाजिद की 24 अक्तूबर को आईटीआई के पास सड़क पर आने जाने वालों के साथ कहासुनी हो गई थी। वाजिद ने यह बात उसको व अन्य साथियों को बताई। 26 अक्तूबर को वाजिद के साथ वह गांव निवासी सहिल, आकाश व नौ दस अन्य साथी गंडासी, तलवार व डंडे लेकर बाइक पर सवार होकर बापौली से भलौर रोड पर आईटीआई के सामने पहुंचे और अपनी दहशत जमाने के लिए सड़क के बीच में खड़े होकर उक्त हथियार लहराते हुए राहगिरों को गाली गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर उपद्रव मचाने की वारदात को अंजाम दिया।
इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी दिलशाद के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तलवार बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने एक बार फिर असामाजिक व शरारती तत्वों को कड़े व साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिला में इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नही किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ तुरंत कानूनी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कोई असामाजिक तत्व उनके आसपास इस प्रकार की वारदात को अंजाम देता है तो उसकी तुरंत संबंधित थाना या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दे।
Comments