Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


“मेरा प्रोडक्ट- मेरा फंडा” पर एड मैड शो का आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 3, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 03 मार्च , 2025: आई ‌.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग द्वारा तृतीय वर्ष मे एडमैड शो ” मेरा प्रोडक्ट मेरा फंडा ” का आयोजन किया गया | इसमें  कुल 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया!  प्रचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को इस तरह के प्रोग्राम में भागीदारी लेने के लिए प्रेरणा दी, उन्होंनेकहा कि यह विद्यालय के छात्रों के लिए बेहद सहायक है। इन गतिविधियों में जो संदेश मिलता है वह हमारी जिंदगी में बदलाव ला सकता है, हमारी सोच बड़ी बना सकता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा  ने कहा कि अगर हमें अपना पूर्ण विकास करना है तो शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी योगदान करना होगा! प्रतियोगिता  में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने उत्पाद के साथ अपनी एड को प्रस्तुत किया जैसे प्लास्टिक का अपघटन, चंपक चंपू फेविकोल, एनर्जी ड्रिंक और गैंडा छाप तेल आदि । प्रतियोगिता में दीपिका, वैशाली और अंजली ने प्रथम स्थान , द्वितीयस्थान पर  स्वीटी, दीपका, प्रिया और चंचल रही  और  तृतीय स्थान पर निक्की और स्मृति  रही । प्रतियोगिता का संचालन क्लास की मेंटर रीना रानी व रुचिका बत्रा ने किया | विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |

Comments