शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया।
BOL PANIPAT: आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘शिक्षक दिवस’ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी , प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग , प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा तथा उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा उपस्थित रहे। विद्यालय की हेड गर्ल निशिका ने शिक्षा दिवस पर भाषण देते हुए बताया कि बिना गुरु के शिक्षा ग्रहण करना असंभव है। गुरु अर्थात अध्यापक ही भगवान को मिलाने तथा अपना जीवन उन्नत करने का रास्ता बताते हैं इसलिए गुरु को शत-शत नमन। कार्यक्रम का शुभारंभ बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक पर नाटक के रूप में शिक्षक की भावनाओं को जागृत किया। ग्यारहवीं कक्षा की परी ने शिक्षक की महिमा पर एक कविता प्रस्तुत की तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पुराने गीतों पर एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभागार में बैठे सभी दर्शकों तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। बारहवीं के विद्यार्थियों ने अध्यापकों को एक मिनट खेल खिलाकर उनका मनोरंजन किया। शिष्य जो अध्यापक के भूमिका में थे उनका सभी अध्यापकों ने चॉकलेट देकर स्वागत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग ने शिक्षक दिवस की महत्ता को बताते हुए कहा कि शिक्षक माता-पिता से भी महान होते हैं। माता-पिता हमें जन्म देकर हमारी परवरिश करते हैं लेकिन शिक्षक हमारा व्यक्तित्व विकसित करते हैं। वे हमें अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए भी प्रेरित करते हैं। शिक्षक हर विद्यार्थी के प्रेरणा स्रोत होते हैं। उनके अनमोल विचार हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे। प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी ने सभी अध्यापकवर्ग को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा शुभकामनाएं दी। मंच संचालन बारहवीं कक्षा की कशिश व नितिका ने किया।
Comments