Saturday, April 26, 2025
Newspaper and Magzine


रेड क्रॉस की सभी नीतियों को उनके कार्यों को जन-जन तक और बच्चों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य : शक्तिधर

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 14, 2025 Tags: , , , ,

 BOL PANIPAT : 11 फरवरी से 13 फरवरी 2025 तक हरिद्वार में हुए जे.आर.सी. व  डीलिंग ने रेडक्रॉस हरियाणा की तरफ से किए गए सेमिनार में पानीपत के पांच अध्यापकों व दो डीलिंग ने कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें तीन दिनों तक रक्तदान के विषय में ,सामाजिक सेवा भावना, सी . पी.आर.के विषय में, देश सेवा के प्रति सभी बच्चों को व समाज को जागरूक करने की प्रेरणा दी गई। सेमिनार में पानीपत के अलूपुर नैन विद्यालय के संस्कृत प्राध्यापक शक्तिधर ने बताया कि रेड क्रॉस की सभी नीतियों को उनके कार्यों को जन-जन तक और बच्चों तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य से हम सेमिनार में भाग लेने गए थे और उसे सभी बच्चों तक व सभी विद्यालयों तक इसको पहुंचाना है. कार्यक्रम में हरियाणा के रेड क्रॉस के सचिव के  मुकेश अग्रवाल ने सभी अध्यापकों को प्रेरित किया प्रोत्साहित किया

सेमिनार में शक्तिधर प्राध्यापक के साथ मीना कुमारी प्राध्यापिका, जयदीप मुख्य शिक्षक,हरिओम प्राथमिक अध्यापक, सुदेश कुमारी डीपीई, सुरेंद्र कुमार एस .ए. और बलवान सिंह उपस्थित रहे

Comments