चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को यूपी की आजगगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पानीपत पुलिस
BOL PANIPAT : 19 फरवरी 2025, सीआईए थ्री पुलिस की टीम महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को यूपी की आजमगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपी की पहचान कपिल निवासी भागीरथ शामली यूपी के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
आरोपी कपिल ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर दिसंबर 2019 में थाना माडल टाउन क्षेत्र में महिला के गले से सोने की चेन झपटने की वारदात को अंजाम दिया था।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना माडल टाउन में 14 दिसंबर 2019 को कांता अरोड़ा पत्नी सुरिंदर अरोड़ा निवासी शांति नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 14 दिसंबर की साय करीब 4:40 बजे शांति नगर से विराट नगर जा रही थी। रास्ते में झांगडा की कोठी के पास पहुंची तो सामने से दो युवक एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए और उसके गले से झपटा मारकर सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। दोनों आरोपियों ने हेल्मेट पहना हुआ था। थाना माडल टाउन में महिला कांता अरोड़ा की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने वारदात के कुछ दिन बाद यूपी के शामली के डेरा भागीरथ गांव निवासी आरोपी कार्तिक उर्फ कमल को गिरफतार किया था। आरोपी ने अपने गांव निवासी साथी आरोपी कपिल पुत्र वेद प्रकाश के साथ मिलकर अपनी अपाचे बाइक पर सवार होकर महिला के गले से चेन झपटने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों ने झपटी सोने की चेन दो बरामद हिस्सों में बाट ली थी।
पुलिस ने आरोपी कार्तिक उर्फ कमल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक व झपटी गई सोने की चेन का आध हिस्सा बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी कपिल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम को गत दिनों सूचना मिली की आरोपी कपिल चेन स्नेचिंग के मामले में यूपी की आजमगढ़ जेल में बंद है। सीआईए थ्री पुलिस टीम मंगलवार को आरोपी कपिल को आजमगढ़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी कार्तिक उर्फ कमल के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी के हिस्से में आया सोने की झपटी चेन का आधा हिस्सा बरामद करने व अन्य वारदातों बारे पूछताछ करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया उसके खिलाफ चेन स्नेचिंग व चोरी की वारदातों के चंडीगढ़ में एक व यूपी में 20 के करीब मामले दर्ज है।
Comments