2 दिन से आयुष्मान योजना के तहत इलाज करवाने वाले मरीज खा रहे हैं धक्के : प्रवीन जैन
BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया 15 फरवरी यानी 2 दिन से आयुष्मान योजना के तहत इलाज करवाने वाले मरीज अस्पतालों के धक्के खा रहे लेकिन वहा पर बैठे आयुष्मान योजना के अधिकारी एक ही बात कहते हैं साइट नही चल रही जैन ने बताया मोदी सरकार ने बहुत ही अच्छी योजना आयुष्मान भारत योजना चलाई जो बहुत ही कबीले तारीफ है जिसमे सभी मरीज अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा पाते है और इलाज हो भी रहे थे और जो कैंसर के मरीज है वो भी अपना इलाज अच्छे हॉस्पिटल में करवा रहे थे लेकिन 15 फरवरी से कोई भी आयुष्मान धारक हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाता है तो उसका इलाज नहीं हो रहा एक ही बात कहते है साइट नही चल रही मे भी सिविल अस्पताल गया आयुष्मान योजना वाले अधिकारी से मिला तो एक ही बात कही सोमवार को पता लगेगा साइट कब चलेगी अगर इस दोरान किसी को कोई इमरजेंसी हो तो वो कैसे अपना इलाज करवा पाएगा जबकि कैंसर का लम्बा इलाज होता है आज कुछ मरीजों ने बताया हमारी हर हफ्ते किमो होती हैं जिसमे 1 दिन पहले डॉक्टर को दिखाते हैं फिर अंगूठा लगाते हैं फिर अगले दिन अंगूठा लगता है फिर किमो लगती हैं और हमने 15 तारीख को डॉक्टर को दिखाया सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल में बैठे रहे फिर आज 16 तारीख को सुबह हॉस्पिटल में आए फिर एक ही बात साइट नही चल रही मरीज जाए तो कहा जाए जैन ने कहा माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने बहुत अच्छी आयुष्मान योजना शुरू की लेकिन साइट नही चल रही हैं तो ऐसा भी कोई हल निकालना चाहिए की मरीज परेशान न हो उनका इलाज समय पर होता रहे और मरीज धक्के खाने से बचे
Comments