“बदलेंगे हरियाणा का हाल-अब लाएंगे केजरीवाल” अभियान की शुरुआत।
-बड़े बदलाव के लिए हरियाणा में अरविंद केजरीवाल को लाए जनता : राकेश चुघ
BOL PANIPAT , 26 जून, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राकेश चुघ की अध्यक्षता में बदलाव जनसंवाद को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होंने “बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल” अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने इस अभियान को लेकर कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार सभी पार्टियों को मौका दिया। लेकिन उन्होंने हरियाणा के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। इस बार जनता को हरियाणा के लिए वोट करना है। यदि हरियाणा में बड़ा बदलाव चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को लाना पड़ेगा। इस बार गाड़ी के टायर को नहीं बल्कि पूरी गाड़ी बदलनी है। तभी हरियाणा के लोगों का भला हो सकेगा।
राकेश चुघ ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को इसलिए जेल में डाला, क्योंकि उनको डर था कहीं हरियाणा का लाल अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा से भी इनका सफाया न कर दे। क्योंकि हरियाणा तो अरविंद केजरीवाल की जन्मभूमि है। हरियाणा की जनता ने इन पार्टियों को बहुत मौके दिए, लेकिन उन्होंने बार बार धोखा दिया। किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ गद्दारी की। आज हरियाणा का हर वर्ग धरने पर है। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि हर घर में पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार बैठा है। इन्होंने युवाओं की इतनी दुर्दशा कर दी है कि वो या तो बेरोजगार बैठा है या अवैध तरीके से विदेश जा रहा है या नशे में चला गया है।
उन्होंने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। एक भी सरकारी स्कूल पढ़ने लायक नहीं है। अमीर के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनेंगे और गरीब किसान व छोटे व्यापारी के बच्चों की जिम्मेदारी कौन लेगा। सरकारी अस्पताल में न दवाई, न डॉक्टर और न कोई सुविधा है। बिजली के लंबे लंबे कटों से जनता परेशान है। यदि ये सब कुछ बदलना है तो पूरी गाड़ी बदलनी पड़ेगी। इस बार बड़ा बदलाव लाना है।
सुखबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कभी किसी के बेटे तो कभी किसी के पिता के नाम पर वोट दिया। इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना है। बीजेपी सरकार ने किसानों पर डंडे बरसाए और हमारी बहनों को दिल्ली में सड़कों पर घसीटा। हम अपनी मां बहनों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने पिछले 10 साल में कुछ काम नहीं किया। हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखे हम काम करके दिखाएंगे। इसलिए इस बार हरियाणा को बड़े बदलाव की तरफ ले जाने के लिए वोट करें।
Comments