Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


पाइट की एमसीए डिग्री को भी एनबीए से मान्‍यता

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at April 15, 2025 Tags: , , , ,

अब एनबीए से पांच डिग्री को मान्‍यता, छात्रों के लिए अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बढ़ेंगे अवसर

BOL PANIPAT : समालखा – पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) की एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस) डिग्री भी अब नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (एनबीए) से मान्यता प्राप्त हो गई है। इससे पहले पाइट के बीटेक (सीएसई, ईसीई, आइटी) और एमबीए प्रोग्राम्स को भी एनबीए की मान्यता मिल चुकी है। एनबीए टीम ने हाल ही में संस्थान का समग्र निरीक्षण किया, जिसके आधार पर यह मान्यता प्रदान की गई। इस उपलब्धि से पाइट के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और करियर के बेहतर अवसर मिलेंगे।​

एनबीए क्‍या है

पाइट के सचिव सुरेश तायल ने बताया कि एनबीए एक स्वायत्त संस्था है, जिसकी स्थापना 1994 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई ) द्वारा की गई थी। एनबीए का मुख्य उद्देश्य तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना और उन्हें मान्यता प्रदान करना है।​ पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि एनबीए मान्यता प्राप्त प्रोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं, जो छात्रों के समग्र विकास में सहायक होती है। एनबीए, वाशिंगटन एकॉर्ड का सदस्य है, जिससे इसकी मान्यता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य होती है। छात्रों को विदेशों में भी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलते हैं। एनबीए मान्यता प्राप्त डिग्री धारकों को कंपनियों में प्राथमिकता दी जाती है, जिससे उनके करियर की संभावनाएं बढ़ती हैं। कॉलेज में शिक्षकों के लिए सम्‍मान कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान चेयरमैन हरिओम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा एवं सभी विभागों के अध्‍यक्ष भी मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply