Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


पाइट एनसीआर ने मनाया सिम्‍फनी उत्‍सव. यूनिवर्सिटी टॉपर सम्‍मानित.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 4, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : समालखा – पाइट एनसीआर कॉलेज में ओरिएंटेशन डे सिम्‍फनी उत्‍सव उत्‍साह से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। यूनिवर्सिटी के टॉपर छात्र-छात्राओं को मंच से सम्‍मानित भी किया गया। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने बताया कि पाइट एनसीआर कॉलेज के कुल 91 छात्र अब तक विश्वविद्यालय के टॉपर रहे हैं। इनमें से 16 उपलब्धियां अकेले पिछले तीन वर्षों में हासिल हुई हैं। बीकॉम के 18 छात्रों का टीसीएस और एम्ब्रेन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ है। रोमांचक रैंप वॉक प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें बीएफएडी प्रथम वर्ष के साहिल और बीकॉम ऑनर्स की वंशिका को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज, डीन डॉ.बीबी शर्मा, डॉ. श्वेता सरोहा, निहारिका, डॉ. मिनाक्षी, पारुल मिश्रा मौजूद रहीं।

Comments