‘माता पितृ दिवस’ पर जी.डी.गोयंका में किया गया पौधारोपण
BOL PANIPAT : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल में ‘माता पितृ दिवस’ के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। इसमें कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। बारी-बारी सभी कक्षाओं ने पौधारोपण किया व उसके संरक्षण का ज़िम्मा लिया। विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन व डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने बच्चों को जीवन में पौधों व पेड़ों के महत्व को बताया और उनकी रक्षा करके पर्यावरण को शुद्ध बनाने में योगदान देने की शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने छात्रों को पेड़ पौधों के साथ मनुष्य जीवन कैसे जुड़ा है, इससे अवगत कराया कि जैसे छोटे बच्चों के पालन पोषण में हम मेहनत करते हैं उतनी ही मेहनत पेड़ पौधों के लिए करनी चाहिए क्योंकि पेड़ों से हम जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करते हैं ।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।
Comments