Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


पुलिस को डेबिट पर नहीं मिलेगा तेल : संजीव चौधरी   

By LALIT SHARMA , in Business , at August 25, 2022 Tags: , , ,

सोनीपत में पेट्रोल पंपों पर लगातार हो रही लूट की वारदातों से दहशत में पेट्रोल पंप संचालक। कल सांकेतिक बंद का ऐलान।

BOL PANIPAT : व्यापार जगत में लगातार आ रही समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली में 17 और 18 सितंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है! इसको लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की एक बैठक पानीपत के निजी होटल में आयोजित की गई. जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला सहित तमाम पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रमुख रूप से विचार विमर्श किया.

इस दौरान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। उन्होंने बताया कि सोनीपत जिले में पेट्रोल पंप व्यवसायियों के साथ 15 दिन में लूट की 5  वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है इसके बाद भी सोनीपत पुलिस की आंख नहीं खुली है, जबकि पहली वारदात होते ही सोनीपत SP से संगठन के पदाधिकारी मिले थे। लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।  जिसके विरोध में सोनीपत जिले के सभी पेट्रोल पंप 26 अगस्त को 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।

  इसके साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि कोई भी पेट्रोल पंप व्यवसायी हरियाणा पुलिस की गाड़ियों को उधार में पेट्रोल डीजल नहीं देगा।  क्योंकि हरियाणा पुलिस पहले से ही पेट्रोल पंप व्यवसायियों की करोड़ों रुपए की कर्जदार है।  उन्होंने कहा कि यदि 1 सप्ताह के अंदर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो 1 सप्ताह बाद अनिश्चित काल के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे और सभी पेट्रोल पंपों की चाबियां मुख्यमंत्री को सौंप देंगे।

  उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।  लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। 

सोनीपत में यह लूट वारदातें हुईं

– 10 अगस्त को बहालगढ़ रोड स्थित शिव शंकर फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करके सवा दो लाख लूटे।

– 13 अगस्त को कुंडली में करण गैस एजेंसी के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करके 74 हजार लूटे।

– 14 अगस्त काे खेवड़ा में बलिदानी जितेंद्र ऑटो पंप फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करके 95 हजार लूटे।

– 19 अगस्त को कुंडली में चोपड़ा पेट्रोल पंप पर एक लाख लूटे।

– 24 अगस्त को कुंडली के पास कारगिल बलिदानी श्रीकृष्ण फिलिंग स्टेशन पर पौने 2 लाख लूटे।

Comments