Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


एड्स जागरूकता के विषय पर किया गया पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 11, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , मंगलवार 11 फरवरी 2025, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे मंगलवार को सिविल हस्पताल, पानीपत व यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के नियंत्रण एवं बचाव के विषय पर पोस्टर मैकिंग  प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर सिविल अस्पताल पानीपत से डॉ अंजू ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। कॉलेज प्रांगण मे पहुँचने पर प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता व यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के काउन्सलर डॉ विजय सिंह ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा की महाविद्यालय प्रांगण में सिविल हस्पताल, पानीपत व यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के नियंत्रण एवं बचाव के विषय पर पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या ने पहला, अमृता ने दूसरा व स्नेहा ने तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की स्वेच्छा से जांच करवानी चाहिए और इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है और बचाव इलाज से बेहतर होता है। वहीं, सिविल अस्पताल पानीपत से पहुंची डॉ अंजू ने कहा कि जिला स्तर पर आप इसकी जांच सरकारी अस्पताल मे पहुँच कर निशुल्क करवा सकते हैं। इसकी जानकारी विभाग की ओर से गोपनीय रखी जाती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की एचआईवी एड्स एक्ट 2017 के तहत किसी भी एचआईवी ग्रसित व्यक्ति से भेदभाव नहीं कर सकते अन्यथा एक्ट के अनुसार कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाती है। इस अवसर पर डॉ विजय सिंह, अंजू शर्मा, राजा तोमर, खुशबू वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Comments