Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


प्रेक्षा , सांची और हर्ष बने पाइट बीबीए स्‍टार

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at November 21, 2024 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : समालखा – पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियिरंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में बीबीए स्‍टार छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। प्रथम वर्ष से प्रेक्षा, द्वितीय वर्ष से सांची और तृतीय वर्ष से हर्ष को पाइट बीबीए स्‍टार का अवार्ड दिया गया। बीबीए स्‍टार का चयन कई राउंड के बाद हुआ। आखिर में फाइनल इंटरव्‍यू राउंड हुआ, जिसमें इन तीनों का नाम सबसे आगे रहा। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल व बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगिण विकास के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। शिक्षा के बाद रोजगार या स्‍वरोजगार के अवसर हासिल कर सकें, इसके लिए इन्‍हें तैयार किया जाता है। तीनों छात्रों को सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, बीबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.रोहित गर्ग, प्रो.सुरेश बेदी, कॉर्डिनेटर पारस बत्रा, डॉ.किरण, डॉ.पूजा गुप्‍ता मौजूद रहीं।

Comments