Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


आई.बी.कॉलेज में प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता आयोजित.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 21, 2025 Tags: , , , , ,

 BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणित विभाग द्वारा बी.ए/बी.एस.सी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रेजेंटेशन ऑन “वेरियस टॉपिकस ऑफ़ मैथमेटिक्स” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | यह प्रतियोगिता डॉ. पूनम गुप्ता के द्वारा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और ज्ञान बढ़ाने के लिए आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने न केवल अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया बल्कि अपनी बोलचाल की कला और आत्मविश्वास दिखाया |
कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. शशि प्रभा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा निखर कर आती है तथा छात्रों को विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली और संवेदनात्मक  तरीके से अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलता है | उन्होंने कहा कि गणित केवल विषय ही नहीं बल्कि ये जीवन के हर पहलू में हमारी सोच को दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण साधन है और यह आजीविका के कईं अलग-अलग रास्तों को भी खोलता है | विभागाध्यक्षा  डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि गणित विभाग द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित की जाती है जिससे विद्यार्थियों की विश्लेष्णात्मक बुद्धि और तार्किक सोच का विकास हो सके | इस प्रतियोगिता में साक्षी (बी. ए. फाइनल) प्रथम, शीतल (बी.एस.सी फाइनल) और तनु (बी.एस.सी फाइनल ) दिवितीय तथा हिमांशी (बी. ए. फाइनल) तृतीय स्थान पर रही | प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा  ने विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और निरंतर प्रयास करने और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया | साथ ही विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग, प्रो. कनक, डॉ. पूनम गुप्ता, प्रो. संगीता, प्रो. मनीष, प्रो. कोमल, प्रो. मुस्कान ने  विजयी छात्रों की सराहना की |

Comments