पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 के अंतर्गत आईटीआई पानीपत मे कार्यक्रम आयोजित.
BOL PANIPAT : 22 अक्तूबर, 2024, पूरे देश में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाया जाएगा। इस अवसर पर, इंडियनऑयल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स ने 22 अक्टूबर 2024 को आईटीआई पानीपत के छात्रों के लिए भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों में भ्रष्टाचार के उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में सत्यनिष्ठा व ईमानदारी को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री गौतम प्रिया ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें “सत्यनिष्ठा की शपथ” दिलाई। उन्होंने छात्रों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे समाज में सच्चाई और ईमानदारी की मिसाल बन सकें। इसके साथ ही, उन्होंने सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि भ्रष्टाचार जैसी बुराइयों का अंत हो सके और देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़े।
प्रतियोगिताओं में विजेताओं को उनके उत्कृष्ट विचारों और थीम पर आधारित रचनात्मकता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। आईटीआई पानीपत के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार ने इंडियनऑयल की पानीपत रिफाइनरी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए उनके संस्थान का चयन किया और छात्रों को नैतिकता व सत्यनिष्ठा के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने शब्दों एवं कला के माध्यम से सत्यनिष्ठा की संस्कृति के निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किए। यह आयोजन नई पीढ़ी में सतर्कता, ईमानदारी और विश्वास के मूल्यों को स्थापित करने में अत्यधिक सफल रहा।
Comments