स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्क की व्यवस्था.
BOL PANIPAT : आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कॉलेज द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था प्रारंभ की गई है. सी.बी.एस. ई. एवं हरियाणा बोर्ड के बारहवी कक्षा का परिणाम आने के साथ ही महाविद्यालय में सभी प्रकार की तैयारियां की गई है. दिनॉंक 19 मई, 2025 से एडमिशन का पोर्टल सक्रिय हो चुका है इसी के चलते महाविद्यालय में हेल्प डेस्क का प्रारम्भ किया गया है. इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया, विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया एवं कोर्स चयन में सहायता प्रदान करना है। विद्यार्थियों को उनके इच्छित विभाग की जानकारी दी जा रही है तथा उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि कौन-सा कोर्स उनके भविष्य के लिए उपयुक्त रहेगा। हेल्प डेस्क की व्यवस्था कार्यदिवस के साथ-साथ रविवार को भी सुचारू रूप से प्रातः 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक महाविद्यालय परिसर में संचालित की जाएगी जिससे कार्यरत अभिभावक भी अपने बच्चो के साथ आकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके.
महाविद्यालय के महासचिव एल. एन. मिगलानी ने जानकारी दी कि जो गरीब बच्चे है उनको फीस में छूट दी जाएगी और ‘राईट टू एजुकेशन’ के अंतर्गत किसी भी बच्चे के अधिकार का हनन नहीं होगा एवं वो भी अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकेंगे.
प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा ने बताया कि “हेल्प डेस्क के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे विद्यार्थियों को उनके करियर से संबंधित सही मार्गदर्शन प्राप्त हो। प्रत्येक विभाग के अनुभवी शिक्षक छात्रों को उनके आगे के कोर्स की जानकारी दे रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि किसी विशेष कोर्स को करने के बाद वे भविष्य में कौन-कौन से क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी विद्यार्थी जानकारी के अभाव में पीछे न रह जाए। महाविद्यालय द्वारा की गई यह पहल विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा सराही जा रही है, और बड़ी संख्या में विद्यार्थी इसका लाभ उठा रहे हैं। अभी तक रजिस्ट्रेशन का रूझान अच्छा जा रहा है इसमें लगभग 300 विद्यार्थी अपने पंजीकरण करवा चुके है. इसके अलावा महाविद्यालय की प्राचार्या ने यह भी बताया कि NEP 2020 के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी को डिग्री लेने के लिए 120 घंटे की इंटर्नशिप करना अनिवार्य है और महाविद्यालय का इंटर्नशिप सेल विद्यार्थियों को इंटर्नशिप अवसर देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. हमारे महाविद्यालय में 3 ग्रुप की इंटर्नशिप प्रक्रिया पूरी हो चुकी है एवं 7 ग्रुप की इंटर्नशिप 1 जुलाई, 2025 से प्रारंभ हो जायेगी. ICT, Honeywell और Infosys Capgemini के संयुक्त तत्वावधान में लगभग 200 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करवाई जा चुकी है इसके अतिरिक महाविद्यालय में अन्य क्षेत्रों जैसे पार्लर, सिलाई, कथक आदि में भी इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जा रहे है. हमारे महाविद्यालय का यह भी उद्देश्य है कि जॉब सीकर्स लाने के लिए जॉब गिवर्स निकले हम विद्यार्थियों को इसी तरह से ग्रूमिंग करके बाहर भेजते है कि विद्यार्थियों को कॉलेज से बाहर निकलने के बाद किसी भी प्रकार का संघर्ष न करना पड़े.
Comments