पीआरपीसी ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई.
BOL PANIPAT: 3 अक्तूबर, 2024, भारत के महान नेता एवं राष्ट्रपिता “महात्मा गांधी” को उनकी 155वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने 2 अक्टूबर, 2024 को उनका जन्मदिन देशभक्ति की भावना के साथ बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एम एल डहरिया, कार्यकारी निर्देशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई, जिसमें मुख्य-महाप्रबंधक्गण, महाप्रबंधक्गण, ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पीआरपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। तत्पश्चात गांधी जी के प्रिय भजन भी बड़े भक्ति भाव से गाए गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए एम एल डहरिया ने सम्मानित सभा को गांधी जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई। पूज्य बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि गांधी जी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि अपने आप में एक संपूर्ण विचारधारा हैं—ऐसी विचारधारा, जिसमें दुनिया में शांति स्थापित करने की अद्वितीय शक्ति है। गांधी जी का मानना था कि जिस बदलाव को आप दुनिया में देखना चाहते हैं, उसकी शुरुआत खुद से करें। आज के दिन, हमें गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर पीआर टाउनशिप में कचरा प्रबंधन अभियान का उद्घाटन पीआरपीसी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एम. एल. डहरिया द्वारा गुवाहाटी स्थित अर्थफिल फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्वेता महंत और उनकी टीम करेंगी, जो अगले 15 दिनों तक टाउनशिप के निवासियों को ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में शिक्षित करेंगी। वे इस अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के साथ-साथ सुनिश्चित करेंगी कि टाउनशिप में प्रभावी कचरा प्रबंधन पद्धतियों को अपनाया जाए। इस अवसर पर देश के दूसरे प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री जी को भी उनकी 120वीं जयंती पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
कार्यक्रम के समापन पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट वितरित कर सम्मानित किया गया।
Comments