Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने 7वीं हरियाणा राज्य ट्रेफिक क्विज प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 14, 2025 Tags: , , , , ,

-शत्रुजीत कपूर (आईपीएस) डायरेक्टर जनरल हरियाणा पुलिस ने किया होनहारों को सम्मानित

-देश का हर युवा आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शक है: डॉ अनुपम अरोड़ा

BOL PANIPAT : 14 फरवरी. एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवकों ने एसईआरसी डायल सेक्टर 3 पंचकुला में आयोजित 7वीं हरियाणा राज्य ट्रेफिक क्विज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर कॉलेज और जिले का मान बढाया । सौरभ शर्मा (एमकॉम- प्रथम) और माधव मुंजाल (बीए- द्वितीय) ने शानदार प्रदर्शन के आधार पर एसडी पीजी कॉलेज को राज्य में द्वितीय स्थान दिलाया । दोनों प्रतिभागियों ने इससे पहले कॉलेज लेवल, ब्लाक लेवल, जिला स्तरीय और रेंज लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया था । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पंचकुला, झज्झर, करनाल, साउथ रेंज, हिसार और अम्बाला की टीमें शामिल थी । विजेताओं का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश गर्ग और अन्य प्राध्यापकों ने जोरदार स्वागत किया । विजेताओं को मुख्य अतिथि शत्रुजीत कपूर (आईपीएस) डायरेक्टर जनरल हरियाणा पुलिस ने प्रशस्ति पत्र, मुमेंटो और स्मार्ट वाच के साथ सम्मानित किया । विदित रहे कि प्रतियोगिता में ट्रैफिक नियमों पर आधारित प्रश्न पूछे गये और जिन विद्यार्थियों ने सबसे अधिक सही जवाब दिए उन्हें विजेता घोषित किया गया । ट्रैफिक चिन्हों को पहचानना, विभिन्न विकट परिस्थितियों में क्या करना चाहिए, ट्रेफिक नियम आदि पर आधारित सवाल विद्यार्थियों से पूछे गए । क्विज प्रतियोगिता के इस अभियान की शुरुआत पुलिस महानिरीक्षक शत्रुजीत कपूर आईपीएस की प्रेरणा से 2013 में शुरू हुई और आज यह अभियान रिकॉर्ड भागीदारी का अनूठा उदाहरण बन गया है और इसे लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी स्थान मिला है । पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों और शिक्षा विभाग के सांझा प्रयासों से इस प्रतियोगिता में अब तक रिकॉर्ड संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया है ।

डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंता की बात है । दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं से 13 लाख से अधिक लोग प्रतिवर्ष मृत्यु को प्राप्त हो जाते है जिसमे से डेढ़ लाख से अधिक मौते तो सिर्फ अपने देश में होती है । हरियाणा में यह संख्या 52 हजार के लगभग है और पानीपत जिला इससे बिल्कुल भी अछूता नहीं है । जैसा युवा होगा वैसा ही राष्ट्र होगा और हर युवा आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शक होता है । नियमों पर चलना बहुत बड़ी बात है और इतिहास गवाह है की जो मुल्क नियमों पर चले उन्होनें तरक्की के नए आयाम स्थापित किये है । समय आ गया है कि युवा न सिर्फ खुद सड़क पर संभलकर चले बल्कि अपने आस-पड़ोस में रहने वालों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करे । इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस ट्रैफिक एंड हाइवेज हरियाणा सरकार के प्रयासों और दूरदर्शिता की सराहना करते हुए उन्होनें कहा कि दुर्घटना के ग्राफ को कम करने की जिम्मेवारी अब युवाओं को पूरा करनी है । सरकार केवल कानून बना सकती है परन्तु धरातल पर कार्य तो युवाओं को ही करना होगा । इसी उद्देश्य से इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

डॉ राकेश गर्ग ने कहा कि किसी भी अधिकारी को किसी का भी चालान काटने में कोई आनंद नहीं आता है । किन्तु जब अधिकारी लोगों को अपनी जान की परवाह न करते देखते है तो उन्हें ऐसा करना पड़ता है । हेलमेट न पहनना, वाहनों को ओवरलोड करना, गलत दिशा में चलना, नशे में वाहन चलाना, तेज गति से वाहन दौड़ाना आदि से न सिर्फ हम खुद की जान को जोखिम में डालते है बल्कि इससे दूसरों के प्राण भी जा सकते है । सड़क सुरक्षा एक जवलंत मुद्दा है जिसको संवेदनशीलता के साथ एन.एस.एस. यूनिट्स के हर स्वयंसेवक ने बार-बार उठाया है और समाज को नई दिशा दिखाई है ।

डॉ एसके वर्मा ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने का गुण हर युवा में होना चाहिए क्यूंकि जैसे हम खुद है वैसा ही समाज बनेगा । सड़क पर सुरक्षा वर्तमान का सबसे ज्वलंत मुद्दा है और सड़क पर हर इंसान की जान को बचाना और संजोना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए । यातायात संबन्धित ज्यादातर समस्याएँ युवाओं से जुड़ी है । ऐसे में हर युवा का दावित्व है कि वह आने वाली पीढ़ियों को निराश न करे और सड़क सुरक्षा को मन से अपनाए और सड़क सुरक्षा के नियमों को पढ़े और समझे ।

इस अवसर पर डॉ मुकेश पुनिया, डॉ एसके वर्मा, डॉ राकेश गर्ग, दीपक मित्तल उपस्थित रहे ।

Comments