Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


आपातकालीन परिस्थितियों में रैडक्रास मानव सेवा में सबसे आगे रहती हैः डा मुकेश अग्रवाल(मुख्य अतिथि)

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 8, 2025 Tags: , , , ,

-सदस्यता ग्रहण करने वाले 14 सदस्यों व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

BOL PANIPAT ,8 मार्च।उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदर्शन में संचालित की जा रही रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आर्य पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के समापन सामारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रैडकास सोसाईटी के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रैडक्रास जनसेवा में विश्व की सबसे अग्रणी संस्था है। आपदा से लेकर आपातकालीन परिस्थितियों में रैडक्रास मानव सेवा में सबसे आगे रहती है। गौरतलब है कि हरियाणा राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में की यूथ रैडक्रास विंग स्थापित है, जिसके माध्यम से मानवीय सेवाओं में योगदान प्रदान कर रही है।
इस मौके पर दिनेश कुमार को बेस्ट मेल कांउसलर व अंजू शर्मा को बैस्ट महिला काउंसलर को चुना गया
रेडक्रॉस सचिव गौरव राम करण ने बताया कि संस्था की गतिविधियों से प्रभावित होकर 14 प्रतिभागियों जिसमें पूनम देवी, अंजू शर्मा, अमित कुमार, किरण देवी, उषा, खुशबू, डा पंकज चैधरी, खुशी वर्मा, रेणू, सेानिया शर्मा, सुदेश ने रैडक्रास की आजीवन सदस्यता प्राप्त की।
समापन समारोह में संगीत, डांस व भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कालेजों के छात्र-छात्राओं, आजीव न सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्राचार्या डा.जगदीश गुप्ता, समाज सेवी राजेश कुमार, सचिव गौरव रामकरण, शिविर निदेशक हरमेश चन्द, डा. पूजा सिंघल सहित अन्य महाविद्यलयों के यूथ रैडक्रास काउंसलर वा रैडक्रास स्टाॅफ व विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।

Comments