Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


निगम चुनाव में रेड क्रॉस सोसाइटी व स्वयंसेवी संस्थाओं ने दिया विशेष योगदान

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 9, 2025 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT ,9 मार्च। उपायुक्त एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष डा. विरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव में दिव्यांगजनों व बजुर्गो की सहायतार्थ 150 व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई। जिसमें पंचायत विभाग का विशेष योगदान रहा।
रैडक्रास सचिव गौरव राम करण ने बताया कि इस कार्य हेतु जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द को ओवराल नियुक्त करते हुये बलबीर सिंह, लाल चंद, जसमरे, अशोक कुमार, विरेन्द्र, विकास, कला भारद्वाज, प्रदीप कुमार वा अन्य की अगुवाई में टीमें बनाई गई और लगभग 300 से अधिक स्वंयसेवकों ने अपनी सेवाऐं दी और दिव्यांगजनों व बर्जुगों को वोट डालने में सहायता प्रदान की।
मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम के अधीन पड़ने वाले सभी पोलिंग बूंथों पर स्वंयसेवक उपलब्ध करवाने में शिक्षा विभाग व अन्य शैक्षिणिक संस्थानों आर्य कालेज, राजकीय महाविद्यालय, बहरामपुर, मतलोडा, देश बंधू गुप्ता कालेज, सनातन धर्म कालेज, आई.बी. कालेज का विशेष योगदान रहा।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द ने बताया कि स्वंयसेवको ने बड़े अच्छे प्रकार से चुनाव में अपनी सेवाऐं प्रदान की। उन्होनें चुनाव के इस महापर्व में सहयोग प्रदान करने के लिये सभी स्वंयसेवकों व संबधिक शैक्षिणक संस्थानों व शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया।

Comments