Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


समाज सेवा के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी ने बनाई सराहनीय पहचान : मुकेश अग्रवाल

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 7, 2025 Tags: , , , ,

रेड क्रॉस सोसाइटी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

BOL PANIPAT ,7 मार्च। जिला उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदशन में रैडक्रास सोसाईटी द्वारा आयोजित किए गए पांच दिवसीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के समापन सामोह में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रैडकास सोसाईटी के महासचिव मुकेश अग्रवाल रहे ।
डा मुकेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिविर के दौरान प्रतिभागियों को समाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक करके व युवाओं के योगदान को समाज सेवा से जुड़ने के लिये किय गये प्रयास सराहनीय है।
उन्होनें युवाओं से अपील की कि उन्हें मरीजों की मदद के लिये रक्तदान में आगे आना चाहिये।
आज की युवा पीढ़ी को समाज में फैली कुरतीयों को दूर करने में अहम रोल अदा करना चाहिये।
उन्होने कहा कि रक्त नाड़ियों में बहे ना कि नालियों में। उन्होनें रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हैनरी जी के जीवन व रैडक्रास के सात सिद्वांतों पर प्रकाश डालते हुये, युवाओं को उन पर चलने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम मे डा. जगदीश गुप्ता, राजेश कुमार, समाज सेवी, बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन करके किया गया ।
सचिव गौरव राम करण ने कहा कि प्रतिभागियों को समाज सेवा के क्षेत्र से जोड़ने के लिये हर संभव प्रया किए गए ताकि यूथ प्रोत्साहित होकर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग दें। उन्होनें प्रतिभागियों को बताया कि डा0 मुकेश अग्रवाल, महासचिव नेक और ईमानदार छवि के व्यक्ति है, जो कि पहले भी रैडक्रास में बतौर वाईस चेयरमैन, राज्य शाखा, चंडीगढ़ में अपनी सेवाऐं दे चुके है। उनकी सेवाऐं के मध्येनजर उनहें राष्ट्रीय कार्यकारणी, भारतीय रैडक्रास सोसाईटी, नई दिल्ली का भी सदस्य नियुक्त किया है, जो कि हमारे लिये गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि मुख्य अतिथि बताया कि पूरे देश की तरफ से थाईलैंड व बैंकाक में देश का प्रतिनिधत्व किया है।

यूथ रैडक्रास काउंसलर दिनेश कुमार व मिस अंजु शर्मा ने पांच दिवसीय शिविर की रिपोर्ट में अतिथिगण को प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होनें विद्यार्थियों द्वारा संगीत प्रतियोगता, डांस प्रतियोगिता च भाषण प्रतियोगता प्रतियोगता के विजेताओं को अच्छे प्रदर्शन के लिये बघाई दी।
आर्य पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा जगदीश गुप्ता ने कहा कि रैडक्रास सोसाईटी एक बहत ही नेक कार्य कर रही है। युवाओं को जागृत करना आज समय की मांग है।
विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार ने कहा कि रैडक्रास सोसाईटी द्वारा युवाओं को जागरूक करके समाज में फैली कुरतियों को जड़ से खत्म करने के प्रयास बहुत ही सराहनीय बताया।
शिविर निदेशक हरमेश चन्द ने रैडक्रास ब्लडबैंक व शिविरों का आयोजन, वृद्वआश्रम, दिव्यांगजनों के लिये सहायक अंग वितरण कार्यक्रम, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, नशे से दूर रहने को लेकर युवाओं को जागरूक करना।
मुख्य अतिथि ने यूथ रैडक्रास कांउसलर व प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्मृति चिन्ह व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यूथ रैडक्रास कांउसलर विजय कुमार ने आये हुये सभी मुख्य अतिथियों कों रैडक्रास की तरफ से स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गयां।
इस अवसर पर विभिन्न कालेजों के यूथ रैडक्रास काउसंलर ,सचिव गौरव राम करण, शिविर निदेशक हरमेश चन्द, डा. पूजा सिंघल मौजूद रहे।

Comments