Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


सत्यवान शेरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया.

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 9, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : हरियाणा में 26 दिन बाद विधानसभा चुनाव है। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। भाजपा के इस उम्मीदवारों में इसराणा विधानसभा से एक बार फिर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार को मैदान में उतरा है। विधानसभा चुनाव में कृष्ण लाल पवार की टिकट घोषित होने के बाद कृष्ण लाल पवार के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सत्यवान शेरा और पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन आशु सत्यवान शेरा पार्टी के शीर्ष नेताओं से नाराज हो गए है। पार्टी के शीर्ष नेताओं से नाराज सत्यवान शेरा और आशु सत्यवान शेरा ने आज जीटी रोड स्काईलार्क में प्रेसवार्ता कर इसराना विधानसभा में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।टिकट ना मिलने से नाराज सत्यवान ने अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दिया था।सत्यवान ने कहा, “हम संगठन के लिए कई वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन, यहां से पार्टी ने राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को टिकट देकर बाकी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। अब चुनावों में पंवार को वोटों की चोट झेलनी होगी”। इसराना विधानसभा की जनता उनके साथ है जनता से विचार विमर्श करके ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।प्रेसवर्ता मे सत्यवान शेरा ने करनाल लोकसभा के मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाए है।

Comments