एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में 28 से 30 मार्च को होगा तीन दिवसीय सांग महोत्सव का आयोजन
हरियाणा कला परिषद् रोहतक मंडल और दादा लखमीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा आयोजन
– वेद प्रकाश अत्री और श्री राम शरण एंड पार्टी देंगे सांग की प्रस्तुति
–पानीपत शहर और ग्रामीण प्रदेश के हर व्यक्ति का सांग महोत्सव में लुत्फ़ उठाने हेतू कॉलेज ह्रदय से स्वागत करता है: डॉ अनुपम अरोड़ा
BOL PANIPAT , 26 मार्च, एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में हरियाणवी लोक कला एवं संस्कृति के प्रसार-प्रचार में प्रदेश की अग्रणी संस्था दादा लख्मीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) पानीपत तथा हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आने वाली 28, 29 और 30 मार्च को प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से तीन दिवसीय सॉन्ग महोत्सव का आयोजन होगा । इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश अत्री तथा रामशरण सांगी एंड पार्टी अपने सांगों की प्रस्तुति देंगे । मंच संचालन गुलाब पांचाल तथा डॉ संतोष कुमारी करेंगे ।
यह जानकारी दादा लख्मीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने साझा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी और बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के निदेशक एवं ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा गजेंद्र फोगाट मुख्य भूमिका निभाएंगे । कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा करेंगे । पानीपत की नवनियुक्त मेयर श्रीमती कोमल सैनी, करनाल मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता, दुष्यंत भट्ट भाजपा जिला अध्यक्ष, गजेंद्र सलूजा अध्यक्ष करनाल लोकसभा निगरानी समिति एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा पानीपत, राजेश कुमार प्रांत प्रचारक आरएसएस, दिनेश गोयल प्रधान एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी, धर्मवीर पाढ़ा प्रख्यात समाजसेवी, मनोज जगलान समाजसेवी, राजेश सिंगला समाजसेवी करनाल, राजेश शर्मा समाजसेवी एवं ब्राह्मण सभा नेता, श्रीमती मोना शर्मा, सतीश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण समाज कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे शोभा बढ़ाएंगे । महंत बेबी शर्मा किन्नर डेरा पानीपत और चेला महंत नैना संत परशुराम इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देने कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचेंगे । कार्यक्रम संयोजक दिनेश जून ने बताया कि विशेष कमेटियां बनाकर कार्यक्रम की तैयारियां पुरजोर रूप से जारी है । प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी नरेंद्र गर्ग को सौंपी गई है । 28 मार्च को ‘शकुन्तला दुष्यंत’, 29 मार्च को ‘खंडेराव परी’ और 30 मार्च को ‘ध्रुव भगत’ सांग की प्रस्तुति दी जायेगी ।
वीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष दादा लख्मीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने बताया कि हरियाणा कला परिषद् रोहतक मंडल और दादा लखमीचंद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) पानीपत हरियाणवी संस्कृति और इसकी धरोहरों को बढ़ावा देता है । उन्होनें कहा कि हरियाणा की संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे आयोजन करना हरियाणवी संस्कृति एवं कला की सेवा करना है । इससे प्रदेश की संस्कृति और बोलचाल को न सिर्फ सम्मान मिलेगा बल्कि ग्रामीण प्रदेशो में भी गौरवता का सन्देश पहुंचेगा । हरियाणा की संस्कृति बहुत प्राचीन है परन्तु बदलते परिवेश में प्रदेश की संस्कृति अपनी पहचान खो रही है और डर यह है कि कहीं यह विलुप्त ही न हो जाए । युवा वर्ग बेतुके संगीत और नए मूल्यों से खुद को भ्रमित कर रहा है । आज के युवाओं को प्रदेश की संस्कृति के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए ही इस प्रकार के महोत्सवो को आयोजित किया जाता है । इस महोत्सव से कॉलेज और प्रदेश के हर युवा विद्यार्थी को नया जोश, नई उमंग और भरपूर मनोविनोद मिलेगा इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है ।
प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने बताया कि कॉलेज की तरफ से कार्यक्रम को सफल करने के लिए भरपूर सहयोग दिया जा रहा है और व्यवस्था बनाने के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है । पानीपत और इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कला संस्कृति और सांग प्रेमियों का सांग महोत्सव में मीडिया के माध्यम से सादर आमन्त्रण हैं । शहर के गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति ही असल में कार्यक्रम को चार चांद लगाएगी ।
इस अवसर पर सुरेश शर्मा, पवन धीमान, मास्टर कँवर भान, कुलदीप रोहिल्ला, मांगेराम शास्त्री, रामलाल भाटिया, कमलेश पालीवाल, धर्मवीर आदि मौजूद रहे ।
Comments