विदेश भेजने के नाम पर 6.25लाख रूपये की ठगी करने मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 05 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना मतलौडा की उरलना चौकी पुलिस ने गांव उरलाना कला निवासी दो युवकों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में नामजद दूसरे आरोपी गांव कुराना निवासी अमित को बुधवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया।
उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया की आरोपी अमित ने उक्त मामले में माननीय उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत करवाई हुई है। पूछताछ के बाद आरोपी को बेल पर छोड़ दिया।
इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले में नामजद आरोपी गांव सींक निवासी डिल्लू मलिक को नवम्बर 2024 में गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने नामजद अपने साथी आरोपी अमित व बलराज उर्फ राज के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
यह है मामला
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गांव उरलाना कला निवासी हरविंद्र पुत्र बलकार ने शिकायत देकर बताया था कि उसका बेटा मनमोहन व गांव निवासी गुरमेल सिंह विदेश जाने के लिए गांव सींक निवासी डिल्लू मलिक से मिले थे।
डिल्लू मलिक ने दोनों को आश्वासन दिया की वह कानून हिसाब से बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है। दोनों को अमेरिका भेजने के 21.50लाख रूपये मांगे। पैसे व पासपोर्ट लेने के बाद डिल्लू मलिक 16 मार्च 2023 को मनमोहन व गुरमेल को दिल्ली एयरपोर्ट से पिंजानिया, कंबोडिया, वेतनाम इंडोनेशिया ले गया। बाद में दोनों को वापिस कोलकाता एयरपोट पर छोड़ दिया। डिल्लू मलिक अपने साथी बलराज उर्फ राज व अमित निवासी कुराना के साथ मिलकर लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते है।
जून 2022 को डिल्लू मलिक ने 9 लाख रूपये लौटा दिए और बाकी पैसे मई 2023 तक लौटाने का शपथ प़त्र दिया था। जुलाई 2023 में सीएम वीडो पर शिकायत की तो 6.25 लाख रूपये और लौटा दिए। शेष 6.25 लाख रूपये आरोपी डिल्लू मलिक ने अभी तक नहीं लौटाए। बाद में आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया और मांगने पर जांन से मारने की धमकी देता है। आरोपी डिल्लू मलिक ने अपने साथी आरोपी अमित व बलराज के संग मिलकर विदेश भेजने के नाम पर 6.25 लाख रूपए की ठगी कर ली। जांच के बाद पुलिस ने हरविंद्र की शिकायत पर थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments