सेक्टर 24 आर.डब्ल्यू.ए.प्रधान भीम राणा ने की कार्यकारिणी घोषित.
BOL PANIPAT : 4 अगस्त, पानीपत नगर की प्रतिष्ठा आर डब्ल्यू ए में से एक सेक्टर 24 की आर डब्ल्यू ए के प्रधान भीम राणा ने आर डब्ल्यू ए की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है।भीम राणा ने कार्यकारिणी में गजब का संतुलन साधा है । सभी पूर्व प्रधानों को कार्यकारिणी में पूरा पूरा मान सम्मान दिया है।कार्यकारणी में जो भी नाम रखे गए है उन सब पर भीम राणा ने पूर्ण सहमति ली।
कार्यकारणी में देवी सिंह,आजाद मलिक,राजपाल सेहरावत तथा संजय सरपंच को संरक्षक घोषित किया गया है।सतीश गुप्ता चेयरमैन बनाए गए है।कंवल सिंह को कार्यकर्ता प्रधान का दायित्व सौंपा गया है। गोपाल तायल,सोनू सिंह तथा राजपाल कादियान उपप्रधान बनाए गए ।सचिव पद की जिम्मेदारी अशोक शर्मा को दी गई है।संजय जैन संयुक्त सचिव होंगे। सतपाल प्रजापति कोषाध्यक्ष तथा राजबीर मास्टर संयुक्त कोषाध्यक्ष होंगे।करण सिंह,केदार दत्त,प्रेम चंद गर्ग ,अशोक छाबड़ा तथा कृष्ण दत्त गोड मुख्य सलहाकार होंगे ।मुकेश रेवाड़ी,सुरेश जिंदल ,बाबू राम, जगविंद्र गोयल,जोगी राम तथा शिव चरण गुप्ता को सलाहकार बनवाया गया है।
आर डब्ल्यू ए के प्रधान भीम राणा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई तथा शुभ कामनाएं दी।
भीम राणा ने अपने बधाई संदेश में कहा की सेक्टर की भलाई करना हम सब का सामुहिक दायित्व है।हम सभी मिलकर सेक्टर की भलाई के लिए काम करेंगे तथा सेक्टरवासियों के विश्वास पर खरे उतरेंगे।
उन्होंने कहा की आर डब्ल्यू ए का पद सेवा का पद है हम सभी पूरी लगन से सेक्टर की सेवा करेंगे।उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी नव नियुक्त पदाधिकारी पूरी निष्ठा से सेक्टर की सेवा करेंगे।
Comments