Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


रैड क्रास द्वारा आयोजित शिविर के दौरान प्रतिभागियों में नि:स्वार्थ सेवा भावना हुई जागृत: नगराधीश

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 22, 2024 Tags: , , , ,

-शिविर मे प्रतिभागियों को समाजिक कुरीतियों को दूर करने बारे किया गया जागरूक:- गौरव रामकरण

BOL PANIPAT , 22 मार्च। जिला उपायुक्त डा0 विरेन्द्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदशन में रैड क्रास सोसाईटी, पानीपत के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रास शिविर का समापन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगराधीश टीनू पोशवाल ने शिरक्त की और 16 स्कूलों से आये हुए 121 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। इस अवसर पर सचिव गौरव राम करण, प्राचार्या प्रतिमा शर्मा, शिविर निदेशक हरमेश चन्द, उप अधीक्षक विनोद कुमार, जे.आर.सी. कोर्डिनेटर मीना कुमारी, आर.सी.आई.टी. निदेशक सोनू सिंह, कुलदीप सिंह, स्टेज कोर्डिनेटर गुलाब पंाचाल, सुनील कुमार, सुदेश कुमारी, कला भारद्वाज विशेष तौर पर उपस्थित रहे। समापन समारोह की शुरुआत अतिथिगण को रैडक्रास कैप व स्कार्फ पहनकार की गई। दीप प्रज्जवलन किया गया और रैडक्रास के संस्थापक सर जीन हैनरी डयूना को पुष्प अर्पित किए गये।
नगराधीश टिनू पोसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि रैडक्रास द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को सही दिशा मिल रही है। रैडक्रास सही मायने में जरूरतमदों व गरीब लोगों के लिये कार्य कर रही है। रैडक्रास द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने, रक्तदान शिविर, दिव्यांगजनो के लिये सहायक उपकरण उपल्ब्ध करवाना बहुत ही सराहनीय है। उन्होनें सभी को वोट के सही प्रयोग बारे प्रोत्साहित भी किया। उन्होनें विद्यार्थियों द्वारा संगीत प्रतियोगता, डांस प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता इत्यादि के विजेताओं को अच्छे प्रदर्शन के लिये बधाई दी।
सचिव गौरव रामकरण ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिविर के बारे में अवगत करवाया और कहा कि प्रतिभागियों को समाज सेवा के क्षेत्र से जोडऩे के लिये हर संभव प्रयास किए गए ताकि यूथ प्रोत्साहित होकर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग दें। उन्होनें प्रतिभागियों को अवगत करवाया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से कम नहीं हैं। उन्होनें कहा कि रैडक्रास पानीपत द्वारा अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी गतिविधियां चलाई जा रही है, जिसमें रैडक्रास ब्लड बैंक व शिविरों का आयोजन, वृद्वआश्रम, दिव्यांगजनों के लिये सहायक अंग वितरण कार्यक्रम, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, नशे से दूर रहने हेतु युवाओं को जागरूक करना, कप्यूटर सैंटर, टी0बी0 प्रोजैक्ट, टी0आई0 प्रोजैक्ट, सिलाई-कढ़ाई सैंटर इत्यादि शामिल है। मुख्यअतिथि द्वारा सभी रैडक्रास कांउसलर व प्रतियोगिताओं में विजेताओं को स्मृति चिन्ह तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।  जूनियर रैडक्रास कांउसलर नीरज सैनी व रेखा गौतम ने पांच दिवसीय शिविर की रिपोर्ट में अतिथिगण को प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन अध्यापक गुलाब पांचाल द्वारा किया गया।

Comments