Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


नागरिकों के उज्जवल भविष्य के लिए दिखाएं अपनी प्रतिभा का हुनर: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 5, 2025 Tags: , , , , ,

-समाधान शिविर का मंच लोगों के लिए यादगार व स्मरणीय मंच बनता जा रहा है: एडीसी डॉ.पंकज
-समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 96 समस्याएं पहुंची, उपायुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT , 5 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश को विकास के मामले में अनेक महत्त्वपूर्ण फैंसले लेकर हरियाणा को गौरवान्वित किया है। उनके द्वारा लिये गए जनहित के निर्णर्यो ने प्रदेश में विकास को एक नई पहचान दी है। हरियाणा ने जीएसटी संग्रह में शीर्ष 5 राज्यों में 20 प्रतिशत की वृद्घि की है। यह मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उल्लेखनीय वृद्घि है।
      उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि जरूरतमंद नागरिक के उज्जवल भविष्य के लिए अधिकारियों को अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करना है।
      उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर को और प्रभावी बनाने के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है। हमें इस चुनौती को हर हाल में पार लगाना है। साकारात्मक रूप से समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान करना है। अपने संकल्पों को मजबूत बनाकर इस कार्य में ओर दक्षता लानी होगी। तभी जन समस्याओं का समाधान हो पायेगा।  
    उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में अधिकारियों को समय सीमा का ध्यान रखकर जन समस्याओं के समाधान के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी व इसे अपने डयूटी का बड़ा हिस्सा मान कर कार्य करना होगा। आम जन की संतुष्टिï ही हमें हौंसला देगी। जिस गति से समस्याओं का समाधान हो रहा है। अगर उसमें थोड़ी सी और गति प्रदान की जाएं तो निश्चित रूप से बची समस्याओं पर पार पाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
    अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने कहा कि ये समाधान शिविर मुख्यमंत्री की दुरगामी सोच के तहत आयोजित किये जा रहे है। इनमें उन लोगों को लाभ मिल रहा है जो कार्यालयों में आकर अपनी समस्या बताने से हिचकिचाते थे। उनके लिए यह मंच यादगार व स्मरणीय मंच बन गया है। अब समाधान शिविर में पहुंचने वाले लोग अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान करवा रहे है।
    समाधान शिविर में अन्य दिनों की तरह पुलिस विभाग व क्रीड विभाग से संबंधित 96 समस्याएं आई। जिनका अधिकारियों ने गंभीरता से अध्ययन किया व अनेकों समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। समाधान शिविर में अपनी बिजली से जुड़ी समस्या लेकर पहुंची रानी वासी लख्मी कॉलोनी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि गत दिवस उनका बिजली का बिल 95 हजार रूपये आया लेकिन वे आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बिजली बिल नहीं भर पायें। विभाग ने उनका बिजली का मीटर उतार लिया। उन्होंने प्रशासन से बिजली बिल माफ करने की अपील की। उपायुक्त ने बिजली विभाग एसई को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी मेहन्द्र सिंह वासी रेर कलां ने प्रशासन से प्रार्थना की कि मेरी पत्नी रितू देवी का जन्म प्रमाण पत्र बना हुआ है। किंतु उसमें गलती से रजिस्ट्रेशन तिथि को जन्म तिथि से पहले का लिख दिया गया है। उन्होंने उपायुक्त से इसे दुरस्त करवाने की अपील की। उपायुक्त ने सीएमओ को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सतबीर वासी मनाना ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उन्होंने ग्राम पंचायत की जमीन ठेके पर ले रखी है। इस जमीन पर सरसों की फसल की उगा रखी है। जिसकी जांच मैंने हल्का पटवारी के द्वारा करवाई है। जब मैं मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाता हूं तो पोर्टल पर एरर दिखाई देता है। उन्होंने उपायुक्त से समस्या के समाधान की अपील की। उपायुक्त ने बीडीए को जांच के आदेश दिए।
शीला देवी व सुदेश वासी डाहर ने उपायुक्त से अनुरोध किया की उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। पक्का मकान नहीं है। अंत्यत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रही है। उन्होंने प्रशासन से मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को जांच के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय, सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, नगराधीश टीनू पोसवाल,एमडी शुगरमिल मनदीप, डीआरओ रणविजय सुल्तानिया, सीएमओ जयंत आहुजा,डीडीए आत्माराम गोदारा, एसडीओ बिजली विभाग सत्यावान कादियान, फायर ऑफिसर गुरमेल सिंह, एसडीओ सुबे सिंह, डीपीओ परविंदर कौर, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, हरियाणा स्टेट डिर्पाटमेंट मधु, मत्स्य अधिकारी मनमोहन, प्रशिक्षक सुष्मा, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments