Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


श्याम बाबा सबके काम निर्धारित करते हैं : पूर्व सांसद संजय भाटिया

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at March 2, 2025 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : वृंदावन ट्रस्ट पानीपत पिछले एक दशक से भक्ति की अलख जगा रहा है  ये  विचार संजय भाटिया ने कहे. पूर्व सांसद भाटिया ने कहा श्याम बाबा सबके काम निर्धारित करते हैं. वृंदावन ट्रस्ट की ड्यूटी श्याम बाबा ने श्याम भक्तों को जोड़ने के लिए लगा रखी हैl मेरे लिए भी जो ड्यूटी श्याम बाबा ने लगाई है मैं उसे सचि निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण करूंगा l पानीपत जिले की पहचान अन्य बिंदुओं के साथ-साथ श्याम बाबा के रूप में भी होने लगी है चुलकाना की वार्षिक यात्रा वृंदावन ट्रस्ट के माध्यम से शिखर तक पहुंची हैl  यात्रा का शुभारंभ गोहाना रोड पानीपत से हुआ l

गौरव गोयल व गोपाल तायल ने नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया lनितिन जैन ने झंडा उठाने की रस्म निभाई यात्रा में 10 पड़ाव थे जिन पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजन परोसे गए थे महिलाएं बच्चे बुजुर्गों ने खूब नृत्य किया जगह-जगह आकाश में गैस के गुब्बारे छोड़े गए हर तरह के गीत संगीत पर यात्री जमकर झूमे डीजे में कंपटीशन चल रहा था l आधुनिक से आधुनिक डीजे क्या शोर देखने लायक था l समालखा और पानीपत जैसे धागे में पिरो दिए गए हो एक कोने में समालखा एक में पानीपत बीच में जनता ही जनता  l ऐसा लग रहा था सब कुछ एक हो गया हो l वृंदावन ट्रस्ट पानीपत के पदाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त पानीपत वासियों का धन्यवाद किया पानीपत से पधारे हजारों भक्त दर्शन करने के पश्चात वृंदावन ट्रस्ट की नवनिर्मित धर्मशाला स्थल का दौरा करने गए एवं अपने समर्थन को दोहराया वृंदावन ट्रस्ट पानीपत की ओर से बाबा का ध्वज आज ही शिखर पर स्थापित किया गया.

इस अवसर पर राकेश बंसल, हरीश बंसल,विकास गोयल,दिनेश मेडिकल वाले,नवीन गर्ग संजय शाल वाले ,पुनीत गर्ग, वरुण सिंगला, कुलभूषण वर्मा मनोज सिंगला व अन्य साथी मौजूद रहे. 

Comments