Friday, June 13, 2025
Newspaper and Magzine


सिंगल यूज प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक: नगराधीश टीनू पोसवाल

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at June 5, 2025 Tags: , , , , ,

पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने किया विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बड़ी संख्या में जुट के थैले किये वितरित

मेयर कोमल सैनी ने भी किया सामूहिक पौधारोपण

BOL PANIPAT , 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगराधीश टीनू पोसवाल ने सब्जी मंडी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और पॉलिथीन के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सिंगल यूस पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा रखी है। उन्होंने आह्वान किया कि इसके स्थान पर जुट के बैग हमें उपयोग करने चाहिए। उन्होंने जुट के थैली भी इस कार्यक्रम के दौरान वितरित किए। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक है।

  नगराधीश ने इस दौरान पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरणीय जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूक करना है। नगराधीश ने कहा की एक पेड़ मां के नाम अभियान में नागरिकों को मां या धरती मा के नाम पर पौधारोपण करना चाहिए व अन्य नागरिकों को भी इस अभियान के साथ जोड़ कर इस अभियान को कामयाब बनाना चाहिए।

  नगराधीश ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत वर्ष शुरू की गई पहल का दूसरा चरण है। इसके लिए दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें। नगराधीश ने कहा कि  इसके लिए नर्सरींयों से निशुल्क पौधे प्राप्त किया जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी पौधारोपण अनिवार्य है। नागरिकों को इसमें किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए व एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण भी करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मेयर कोमल सैनी ने नागरिकों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र चहल, मार्किट कमेटी से निशा रावल सुनील आदि मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply