7 अक्तूबर को गोहाना में आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय भगवान बाल्मिकी प्रकट दिवस समारोह
स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने पानीपत में दिया कार्यक्रम में पंहुचने का न्यौता
BOL PANIPAT , 3 अक्तूबर। स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में उपस्थित सफाई कर्मियों व बाल्मिकी समाज के लोगों को आगामी 7 अक्तूबर को गोहाना में आयोजित प्रदेश स्तरीय भगवान बाल्मिकी प्रकट दिवस समारोह का निमंत्रण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भाग लेंगे। यह कार्यक्रम मान, स्वाभीमान और सम्मान स्थापित करने के लिए आयोजित किया गया है। यह सबका सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सबने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। भगवान बाल्मिकी प्रकट दिवस समारोह सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है और इसके लिए पानीपत से जाने की व्यवस्था की जाएगी।
वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि इस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों से सम्बंधित समस्याएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाली जाएगी। उन्होंने सभी संस्थाओं और सभाओं से भी अपील की कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंहुचे। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों से अपील की कि सफाई कर्मी शुरु से ही कमेरा, सामाजिक, संवेदनशील, मेहनती वर्ग रहा है। हम सबने मिलकर मुख्यमंत्री के समक्ष एकता के साथ अपनी बाते रखनी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भगवान बाल्मिकी के नाम पर कैथल में संस्कृत विश्वविद्यालय स्थापित किया है। यही नही विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रूपये भी देने का प्रावधान किया है ताकि स्वाभीमान से गरीब व्यक्ति अपनी लडक़ी की शादी कर सके। प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना को देखते हुए काम कर रही है।
बैठक में बोलते हुए प्राण रत्नाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एक लाख 80 हजार रूपये से कम आय वाले परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए महत्पूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मियों को पात्रता के तहत आयुष्मान योजना का लाभ नही मिल रहा या बैंक से ऋण मिलने में कोई दिक्कत आ रही है तो इसके लिए सामुहिक बैठक कर सभी समस्याएं जिला अग्रणी प्रबंधक और सिविल सर्जन के समक्ष रखी जाए।
Comments