निष्ठा व लगन से कार्य कर करें आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान: निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय
-अधिकारियों के रूचि लेने से ही नागरिकों की समस्याओं का हो रहा समाधान: पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स
-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 42 समस्याएं, निगम संयुक्त आयुक्त ने कहा हर समस्या का होगा समाधान
-समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची
BOL PANIPAT , 2 जून। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच का प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों से आम जन खुश है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जनता के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रहे हैं उस से आम जन को लाभ मिल रहा है।
निगम संयुक्त आयुक्त डॉ संजय ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि निष्ठïा व लगन से किये गये कार्यों में हमेशा सफलता हासिल होती है। अधिकारियों को समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को लेकर और ध्यान देने की जरूरत है ।
निगम संयुक्त आयुक्त ने कहा कि गर्मी के मौसम में समाधान शिविर में जो नागरिक अपनी समस्याएं लेकर आ रहे हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जनता समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करना है उन्हें जवाब नहीं देना है। कार्य में रूचि लेनी है व समस्या का समाधान करना है।
पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारियों के रूचि लेने पर ही समस्याओं का समाधान होगा। इस पर संबंधित थाना अध्यक्षों को ध्यान देने की जरूरत है।
निगम संयुक्त आयुक्त ने मौके पर कई अधिकारियों के सहयोग से पेंशन व कई अन्य मामलों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करके उनका समाधान करने के निर्देश दिये। सोमवार को क्रीड, पुलिस व पेंशन से जुड़ी कुल 42 समस्याएं पहुंची जिनका निगम संयुक्त आयुक्त ने सभी अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी यशपाल ने उन पर हमला करने वालों के खिलाफ शख्स से सख्त कार्रवाई करने से संबंधित प्रार्थना पत्र समाधान शिविर में दिया। प्रार्थी देशराज वासी उरलाना कला ने समाधान शिविर में प्रशासन के समक्ष बीपीएल राशन कार्ड पर राशन उपलब्ध न करने का आरोप लगाया। निगम संयुक्त आयुक्त ने जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी जगदीप वासी छिछड़ाना ने आईओसी एल को जमीन से संबंधित अभी तक मुआवजा न देने की बात कर समाधान शिविर में मुआवजा दिलवाने की अपील की। प्रार्थी वासी कबाड़ी ने प्रशासन से बिजली बिल ठीक करवाने का अनुरोध किया। निगम संयुक्त आयुक्त ने एससी को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी देवेंद्र ने प्रशासन से बिजली ट्रांसफार्म का लोड डिवाइड करवाने की अपील की। निगम संयुक्त आयुक्त ने बिजली विभाग की एससी को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी अजय रोहिल्ला वासी जाटिल ने पानी की सप्लाई वाली लाइन को ठीक करवाने का अनुरोध किया। निगम संयुक्त आयुक्त ने तत्काल जन स्वास्थ्य विभाग को कार्यवाही करने केनिर्देश दिए। इस मौके पर डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीएचओ शार्दूल शंकर, डिप्टी सीईओ कंचन लता, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश हुड्डा, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश और हेल्प डेस्क से संजीव शर्मा, जोगेन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments