Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


आगामी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक इमारतें और पर्यावरण बचाव की शपथ ग्रहण की.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at August 4, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में वीरवार दिनांक 4 अगस्त 2022 को अंतर्सदनीय राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आगामी पावन पर्व के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक इमारतें और पर्यावरण बचाव की भी शपथ ग्रहण की। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कक्षा पाँचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने घरेलू सामान एवं  व्यर्थ पदार्थों से राखियाँ बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

विद्यार्थियों ने अपनी राखियों के माध्यम से ऐतिहासिक इमारत बचाओ, पर्यावरण बचाओ, रक्षाबंधन भाई बहन का प्यार, मेरा प्यारा भैया इत्यादि भावात्मक संदेश देकर सभी को आकर्षित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका मजूमदार एवं मुस्कान ने अदा की। गहराई से मूल्यांकन करने पर आर्यभट्ट सदन अव्वल रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने विद्यार्थियों को आगामी रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई दी एवं महत्व बताया।

उन्होंने कहा कि ये भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मज़बूत बनाता। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ऐतिहासिक इमारतों एवं पर्यावरण बचाओ के प्रति भी प्रोत्साहित किया और कहा कि ये हमारे लिए अमूल्य धरोहर हैं ऐतिहासिक इमारतें हमारे पूर्वजों की मेहनत और उनकी यादगार के प्रतीक है और मनुष्य का जीवन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए असंभव है इसलिए हमें इनके बचाव में अपना सहयोग देना होगा। इस अवसर पर सुपरवाइजरी हेड नीलम शर्मा एवं मंजू गुप्ता मौजूद रहे।

Comments