Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


 ‘संगरीला कल्चरल फेस्ट’ में आई.बी.महाविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी |

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 22, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 22  मार्च, 2025: स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने डॉ. सीमा  व डॉ. सुनीता ढांडा के निर्देशन में गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘संगरीला कल्चरल फेस्ट’  में हिस्सा लिया | इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा अनु  ने नृत्य में द्वितीय स्थान,  तनु ने मेहंदी में द्वितीय स्थान, दिशा ने नेल आर्ट में द्वितीय स्थान  प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया | कॉलेज परिसर में पहुंचने पर प्रबंधन समिति के महासचिव एल. एन. मिगलानी ने छात्रों का आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की | प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा नृत्य, मेहंदी एवं नेल आर्ट जैसी प्रतियोगिता में भाग लेने के अनेको फायदे हैं | प्रतियोगिताएं वर्षो से एकत्रित ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए शानदार मंच प्रदान करने के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करने एवं  चुनौती लेना भी सिखाती है | प्रतिस्पर्धा मनुष्य को आगे बढ़ने, औरो से कुछ अलग करने का लक्ष्य प्राप्त करने एवं स्वयं का मूल्यांकन करने के लिए आवश्यक है |  यह छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित तो करती ही है साथ ही उसमे सफलता प्राप्त करने का जज्बा भी प्राप्त करती है | विजेता छात्रों को पुरस्कार के रूप में नगद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए | इस अवसर पर डॉ. सीमा, डॉ. सुनीता ढांडा, डॉ निधि, रेखा शर्मा, आकांशा शर्मा, जागृती मौजूद रहे |

Comments