Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


पीआरपीसी में नराकास की 50वीं बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन.

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at August 1, 2024

BOL PANIPAT :- 1 अगस्त,  2024, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), पानीपत द्वारा मिनी स्मार्ट सिटि के ऑफिसर्स क्लब में 50वीं बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन एम एल डहरिया, अध्यक्ष, (नराकास) एवं कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, (पीआरपीसी) की अध्यक्षता में किया गया। । बैठक में मंचासीन गणमान्यों में अध्यक्ष महोदय के साथ कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक (कार्यान्‍वयन), क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नई दिल्ली एवं तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित थे । बैठक की शुरुआत राजभाषा गीत एवं दीप प्रज्वलन से की गई ।

इस अवसर पर पानीपत स्थित नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रशासनिक प्रधान एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सदस्य सचिव आशुतोष चंद्र झा द्वारा स्वागत करते हुए सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा छमाही प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं, अभिनव प्रयासों को भी सबके साथ साझा किया गया। समीक्षा के उपरांत उत्कृष्ट हिन्दी कार्यान्वयन करने के लिए 3 बड़े व 3 छोटे कार्यालयों का राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया जो क्रमश: इस प्रकार हैं : 1) केंद्रीय अद्योगिक सुरक्षा बल, इकाई आईओसी,  प्रथम पुरस्कार, 2) भारत संचार निगम लिमिटेड, पानीपत, द्वितीय पुरस्कार व  3), नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, तृतीय पुरस्कार, 4) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पानीपत रिटेल क्षेत्रीय कार्यालय, प्रथम पुरस्कार, 5) पंजाब नेशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, पानीपत, द्वितीय पुरस्कार व 6) केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, पानीपत, तृतीय पुरस्कार। इसके साथ  मासिक आधार पर आयोजित सर्वोत्तम हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर एम एल डहरिया ने उन सभी कार्यालयों को बधाई दी जिन्होने अपने कार्यालयों में हिन्दी में उत्कृष्ट काम करने के लिए नगर राजभाषा की ओर से शील्ड प्राप्त की। अपने संबोधन में एम एल डहरिया ने कहा कि नराकास पानीपत के सदस्य कार्यालय हिन्दी के कार्यान्वयन को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। मुझे इस बात की खुशी है कि नराकास सदस्य कार्यालयों ने हिन्दी कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है ।  उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हम सब मिलकर आगे भी हिन्दी कार्यान्वयन को शत प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अपने पूरे प्रयास करें। 

गृह मंत्रालय, के प्रतिनिधि कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक (कार्यान्‍वयन), ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि – “हमे कंठ से कलम तक और कलम से कंप्यूटर तक राजभाषा में काम करने की आवश्यकता है ।” इसके साथ ही उन्होनें राजभाषा में उत्कृष्ट कार्यान्वयन पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये । सदस्य सचिव आशुतोष चंद्र झा के धन्यवाद से बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।

Comments