Monday, November 17, 2025
Newspaper and Magzine


डिग्री से नहीं टैलेंट से मिलती है नौकरी – शिल्पा परुथी

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at June 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : पीसीसी एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था। डिग्री से ज्यादा टैलेंट जरूरी। इस मौके पर बच्चों ने भाषण के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। मौके पर एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा डिग्री से ज्यादा टैलेंट जरूरी है क्योंकि आज सोशल मीडिया पर लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। अपने टैलेंट की वजह से दुनिया में ऐसे ऐसे टैलेंट हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम से बाहर आए हैं । राजीव परुथी ने कहा डिग्री लेना आसान है परंतु टैलेंट पैदा करना थोड़ा मुश्किल है जिस इंसान में टैलेंट आ जाए या वह अपने टैलेन्ट को पहचान ले तो उसको जीवन में सफलता मिलना तय है। मौके पर बच्चों ने भाषण के माध्यम से देश में हो रहे कार्यों पर चर्चा की एवं राजनीति जैसे मुद्दों पर जमकर डिबेट की। मौके पर को डायरेक्टर शिल्पा परुथी ने कहा पीसीसी एकेडमी एक मात्र ऐसा संस्थान है जहां पर डिग्री वाले लोग ज्यादा आते हैं क्योंकि डिग्री उनके पास होती है परंतु टैलेंट नहीं होता पीसीसी एकेडमी उनके अंदर टैलेंट पैदा करने करने का काम करती है एकेडमी मे एम.ए. इंग्लिश बीएससी एमएससी न जाने कितनी ऐसी डिग्री लिए बैठे हैं परंतु माइक पकड़ना नहीं आता। माइक पकड़ते ही उनके हाथ एवं टांगे कांपती हैं पीसीसी एकेडमी उन बच्चों के अंदर जो मंच का डर है उसे खत्म करने का काम करती है। डिग्री वालों को भी इंटरव्यू देना नहीं आता। उन्हें डर लगता है पीसीसी एकेडमी बच्चों को इंटरव्यू की त्यारी इस तरह से करवाती है 1001 पर्सेन्ट उनकी नौकरी लगती ही लगती है। इस मौके पर गौरव नरवाल प्रियंका मलिक प्रथम स्थान पर एवं वंशिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया इस मौके पर सिमरन काजल अंजली मुकेश यशदीप आदि उपस्थित रहे

Comments