पाइट में तीज पर्व और हैंडलूम डे मनाया
BOL PANIPAT : समालखा – पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी में तीज पर्व और नेशनल हैंडलूम डे मनाया गया। पाइट इंजीनियरिंग कॉलेज और पाइट एनसीआर कॉलेज ने संयुक्त रूप से ये उत्सव मनाया। द पानीपत एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल एवं सेक्टर 29 एसोसिएशन के प्रधान श्रीभगवान अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। ललित गोयल ने कहा कि भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। कृषि के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा रोजगार हैं। टेक्सटाइल में अगर अपना काम करते हैं तो भविष्य में सफलता निश्चित है। सरकार भी इस क्षेत्र में काम करने वालों को सहायता देती है। श्रीभगवान अग्रवाल ने भी प्रेरित किया। वहीं, तीज उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, पाइट एनसीआर के प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज, रजिस्ट्रार डॉ.मनोज अरोड़ा मौजूद रहे।
Comments