चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 25 मई 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने स्काईलार्क के नजदीक गंदा नाला के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नूरवाला की गीता कॉलोनी निवासी राहुल के रूप में हुई है।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की स्काईलार्क के नजदीक गंदा नाला के पास संदिग्ध किस्म का एक युवक एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार होकर घूम रहा है। बाइक चोरी ही होने की संभावना है। टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राहुल पुत्र पालेराम निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक गत 18 मई को नूरवाला की गीता कॉलोनी में एक घर के बाहर से चोरी करना स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में गीता कॉलोनी निवासी अंकुश पुत्र आजाद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह घर से प्रतिदिन करनाल में काम पर जाता है। घर से काम पर आने जाने के लिए उसके पास कोई वाहन नहीं था, और ना ही खरीदने के लिए पैसे थे। आरोपी ने बीती 18 मई को नूरवाला की गीता कॉलोनी में घर के बाहर बाइक खड़ी दिखी तो चोरी कर ले गया। आरोपी राहुल के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments