घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू.
BOL PANIPAT : 7 अप्रैल 2022, घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू, आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा सामान खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया. चोरीशुदा जैवरात, 12 मोबाइल फोन व 10 हजार रूपए बरामद .
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया सीआईए-वन पुलिस की एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की सैक्टर-6 में जैन चौक के पास संदिग्ध किस्म का एक युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी दीवान नगर पानीपत के रूप में बताते हुए जनवरी में हरि नगर में रात के समय एक मकान में घूसकर मकान से सोने के जैवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में हरिनगर निवासी हरविंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पुलिस टीम ने आरोपी दीपक को मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने चोरीशुदा एक जोड़ी सोने की बाली व मोबाइल फोन अपने साथी रजत पुत्र विजय कुमार निवासी रमेश नगर पानीपत को बेचने के लिए देने बारे स्वीकारा। आरोपी दीपक की निशानदेही पर बुधवार को शाहबाद बस अड्डे के पास से आरोपी रजत को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो खुलाशा हुआ आरोपी रजत ने दीपक से ली सोने की एक जोड़ी चोरीशुदा बाली राह चलते अज्ञात युवक को 13 हजार रूपए में बेचकर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए।
आरोपी दीपक मकानो में चोरी कर चोरीशुदा सामान बचने के लिए साथी रजत को देता था
आरोपी दीपक के कब्जे से चोरीशुदा सोने की एक जोड़ी बाली, दो नाक की तीली व आरोपी रजत के कब्जे से बची 10 हजार की नगदी व चोरीशुदा 12 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल के मालिको की पहचान न होने पर बरामद मोबाइल को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से दोनो आरोपियो को जेल भेजा गया। आरोपी दीपक ने नशे की हालत में उक्त मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से चोरी कर बेचने के लिए रजत को दिए हुए थे।
जैवरात चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में हरविंद्र पुत्र भीमसिंह निवासी हरि नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। हरविंद्र ने जनवरी में थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 28/29 जनवरी की रात अज्ञात चोर मकान में घूसकर सोने की दो जोड़ी बाली व दो तीली चोरी करके ले गए। थाना पुराना औधोगिक पुलिस ने हरविंद्र की शिकायत पर चोरी की विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments