फैक्टरी श्रमिक से मोबाइल फोन स्नेचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार. स्नेच किया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद.
BOL PANIPAT : 12 अक्तूबर 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने फैक्टरी श्रमिक से मोबाइल फोन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को शुक्रवार देर शाम एनएफएल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिवांशु निवासी अग्रसेन चौक पानीपत के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक एक्टिवा पर सवार होकर एनएफएल की दिवार के साथ लगती सड़क पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दिवांशु पुत्र जसबीर निवासी अग्रसेन चौक के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 28 सितंबर को उक्त एक्टिवा पर सवार होकर जीटी रोड स्थित पिक फैक्टरी के पास पैदल जा रहे हैं एक युवक से मोबाइल फोन स्नेचिंग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मोहम्मद अमन निवासी मालाधवरपुर मिर्जापुर यूपी हाल किरायेदार विकास नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना चांदनी बाग में मोहम्मद अमन पुत्र सरफराज अहमद निवासी मालाधवरपुर मिर्जापुर यूपी हाल किरायेदार विकास नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह रेड पिक फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता है। 28 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे वह फैक्ट्री से थोड़ा आगे निकलकर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान स्कूटी पर आया एक अज्ञात युवक फोन छीनकर फरार हो गया। थाना चांदनी बाग में मोहम्मद अमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्नेच किया मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी दिवांशु को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments