जनता की समस्याएं सुनने और सुलझाने में प्रशासन सक्रिय.
-जनता समाधान शिविर में 47 शिकायतें दर्ज, मौके पर निपटान के निर्देश
BOL PANIPAT , 16 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और जिला उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला सचिवालय सभागार में जनता समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 47 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके मौके पर समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिला परिषद सीईओ डॉक्टर किरण सिंह ने बताया कि समधान शिविर में दर्ज शिकायतों पर संज्ञान लिया जा रहा है। शुक्रवार को समाधान की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।
नगराधीश टीनू पोसवाल ने कहा कि लोगों की शिकायतें सीधे सुनना और उन्हें मौके पर हल करना प्रशासन की प्राथमिकता है। हमने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी प्रार्थियों को संतोषजनक जवाब देने की कोशिश की गई है।
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि जनता समाधान शिविर आम नागरिकों की समस्याओं को समझने और हल करने का प्रभावी मंच है। हम सभी शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं।
डीडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से आई शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। हमारी कोशिश है कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान हो। इस शिविर का उद्देश्य जनता में भरोसा बढ़ाना है।
शिकायतकर्ता देवंती देवी ने बताया कि मेरा राशन कार्ड कई महीनों से बंद है, जिससे बहुत परेशानी हो रही है। आज अधिकारियों ने मेरी बात ध्यान से सुनी और मदद का भरोसा दिलाया है। आशा है जल्द समाधान होगा। शिकायत कर्ता सुषमा ने बताया कि मेरे दस्तावेज़ों में जन्मतिथि गलत है जिससे कई समस्याएं आ रही हैं। यहां आकर समाधान की उम्मीद जगी है। अफसरों ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने अपनी समस्या रखी कि मेरी बेटी गंभीर रूप से बीमार है और इलाज में बहुत खर्च हो रहा है। मैंने आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है। उम्मीद है सरकार मेरी मदद करेगी। शिकायतकर्ता यशपाल ने जी.टी. रोड पर मूंगफली बेचने वालों की भटियों से धुआं और प्रदूषण हो रहा है। इस पर रोक जरूरी है।
विदित रहे जनता समाधान शिविर ने एक बार फिर साबित किया कि सरकार और प्रशासन आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके डॉक्टर ललित वर्मा, डीपीओ परमिंदर कौर, मत्स्य अधिकारी मदन मोहन, पुलिस कंप्लेंड अधिकारी सुरेश, नोडल अधिकारी संजीव शर्मा, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments