Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


प्रशासन समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को ले रहा है गम्भीरता से: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 1, 2025 Tags: , , , , ,

-शिविर का मुख्य उद्देश्य परेशानियों का कारण ढूंढकर समाधान करना: एसपी लोकेंद्र सिंह  
-समाधान शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 111 समस्याएं, उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT , 1 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर की मंगलवार को जिला सचिवालय में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जनता समाधान शिविर का उद्देश्य  आदर्श व अनुशासन में निहित है। पूरा प्रशासन शिद्ïदत पूर्वक लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहा है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी क्षमताओं का उचित दिशा में प्रयोग करें।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य  लोगों के तनाव को दूर करना व उनकी परेशानियों का कारण ढूंढकर उनका समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी समस्याओं के समाधान के लिए उत्साहित रहे व समाधान के प्रति गतिशीलता प्रदान करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन लोगों की खुशहाली की चिंता करता है। यही कारण है कि अधिकारियों के सक्रिय रहने से ही कम से कम समय में हर वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में समस्याओं को लेकर पहुंच रहे लोग तत्काल समाधान होने से खुश हैं व उनकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि अगर थोड़ी बहुत कड़वाहट भी सुननी पड़े तो वे सुनें लेकिन समाधान में किसी भी प्रकार की देरी ना करें। उन्होंने बताया कि पूरा प्रशासन नतमस्तक होकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहा है। लोगों की समस्याओं व परेशानियों को कम करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। समाधान शिविर में मंगलवार को सबसे ज्यादा समस्याएं परिवार पहचान पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना व पुलिस विभाग से सम्बंधित मिली। कुल 111 समस्याओं में से ज्यादातर का उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों के सहयोग से समाधान किया व अधिकारियों को समस्याओं के समाधान में ओर गति प्रदान करने के निर्देश दिये।
प्रार्थी रेनू वासी लुहारी ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का फिर से सर्वे करवाने की प्रार्थना की। उन्होंने मकान की किस्त जारी करने को लेकर भी उपायुक्त से अनुरोध किया। इसी कड़ी में कर्मबीर वासी लौहारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का फिर से सर्वे करवाने की अपील की। उपायुक् ने संबंधित विभाग को समस्या पर गौर फरमाने के निर्देश दिये।
      प्रार्थी सायदा बेगम वासी दिनानाथ कॉलोनी ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने जिला परिषद सीईओ को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी अनिल कुमार वासी बुआना लाखु ने डॉ. बी.आर.अम्बेडक़र भवन के निर्माण के लिए टैण्डर लगवाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने डीडीपीओ को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
    प्रार्थी परविन्द्र वासी वार्ड 18 ने उपायुक्त से बिजली कनैक्शन दिलवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने बिजली विभाग के एसई को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी धर्मपाल वासी जलमाना ने उपायुक्त से विधुर पैंशन बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यूओ को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      प्रार्थी हरभजन सिंह ने दूध की डेयरी की रजिस्टरी करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उपायुक्त ने सीएमसी को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी गीता वासी कच्चा कैम्प ने परिवार पहचान पत्र के ठीक करवाकर रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रशासन से अपील की। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, सीईओ डॉ. किरण सिंह, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय, एमडी शुगर मील मनदीप, सीटीएम टिनू पोशवाल, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, एलडीएम राजकुमार,कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. राधे श्याम, एसडीओ विरेंद्र कुमार दहिया, जेई रामपाल आर्य,खेल प्रशिक्षक सुषमा,पशु चिकित्सक डॉ.अशोक लोहान, पुलिस कैम्लेंड अधिकारी सुरेश , हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा , जोगेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments