रैडक्रास समिति द्वारा चलाए जा रहा रक्त बैंक जरूरतमंद मरीजों को के लिए बना वरदान: महासचिव हरियाणा रैडक्रास डॉ मुकेश अग्रवाल
BOL PANIPAT, 11 अप्रैल। शुक्रवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल रेडक्रॉस सोसाइटी पानीपत द्वारा चलाए जा रहे रक्त बैंक का जायजा लेने विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होनें रैडक्रास भवन में रक्त सैंटर, सेंट जॉन गतिविधियां, कम्प्यूटर सैंटर, टी.आई. प्रोजैक्ट व दिव्यांगजनों को उपलब्ध करवाई जा सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
डॉ मुकेश अग्रवाल ने रक्त बैंक की गतिविधियों का आकलन करने उपरांत तारीफ करते हुए कहा की जरूरतमंद मरीजों के लिए रेडक्रॉस रक्त बैंक वरदान साबित हो रहा है जैसा कि इस वर्ष के दौरान 146 रक्तदान शिविरों का आयोजन करके 7400 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है जो कि काबिले तारीफ है रक्त बैंक के माध्यम से थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को भी रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्त बैंक की सुविधाएं बढ़ाने हेतु और अधिक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान रैडक्रास जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चंद, रक्त बैंक प्रभारी डॉ0 पूजा सिंगल, सोनू सिंह, निदेशक रेडक्रॉस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस समिति के सदस्य श्याम तथा डॉ. अंकुर सिंगल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
Comments