Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


शिकायतकर्ता ही निकला हत्या का आरोपी. नशे के लिए पैसे नही देने पर लोहे की कुंडी से आरोपी ने दोस्त पर वार किये

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 9, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 09 जनवरी 2023, थाना शहर पुलिस ने राजीव निवासी जीवना मुजफ्फरनगर यूपी की हत्या कि ब्लाइंड वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता प्रदीप पुत्र ओमबीर निवासी बडावत यूपी हाल छपरौली चुंगी बड़ौत बागपत यूपी की हत्या का आरोपी निकला। पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने दोस्त राजीव की हत्या करने बारे स्वीकारा।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए अपने व दोस्त राजीव पर हमला व लूट होने की थाना शहर में 4 जनवरी को झूठी शिकायत देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। इलाज के दौरान राजीव की 5 जनवरी को मौत हो गई थी। थाना शहर पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए शक के आधार पर शिकायतकर्ता प्रदीप को रविवार साय हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने राजीव की हत्या करने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ मृतक राजीव की मजदूरी के पैसो से आरोपी प्रदीप खुद भी नशा करता था और राजीव को भी करवाता था। दोनों रात में समय जीटी रोड पर ही संजय चौक के पास स्टेंड के निचे सोते थे। 1 जनवरी को दोनों ने मिलकर शराब पी। देर रात आरोपी प्रदीप ने शराब पीने के लिए और पैसे मांगे, राजीव ने पैसे ना होने बारे कहा। आरोपी प्रदीप ने लोहे की कुंडी उठाकर उससे राजीव की कमर व पसली में वार किये। राजीव ने बचने के लिए प्रसाय किया तो इस दौरान आरोपी प्रदीप को भी कोहनी व कमर में कुंडी लग गई।
आरोपी प्रदीप जीटी पर कुछ दूरी पर ही सो रह पवन व रवि नाम के युवको के पास गया और उनको बताया की अज्ञात युवकों ने उसको चोट मार दी। इलाज के लिए दोनों उसको सिविल हस्पताल लेकर गए। आरोपी ने हस्पताल में भी एक्सीडेंट से चोट लगने बारे बताया। आरोपी प्रदीप अगले दिन राजीव को भी इलाज के लिए सिविल हस्पताल लेकर गया। जहा से दोनों को करनाल कल्पना चावला मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। आरोपी ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए अपने व दोस्त राजीव पर हमला व लूट होने की थाना शहर में 4 जनवरी को झूठी शिकायत देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। बाद में इलाज के दौरान राजीव की 5 जनवरी को मौत हो गई थी।

इंस्पेक्टर बलराज ने बताया की गहनता से पूछताछ करने व हत्या की वारदात में प्रयोग की लोहे की कुंडी बरामद करने के लिए आरोपी प्रदीप को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Comments